'महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में मंत्री बनवा दूंगा', चार विधायकों से करोड़ों की हुई डिमांड, गुजरात से पकड़ा गया आरोपी

आरोपी का नाम नीरज सिंह राठौड़ है, वह अहमदाबाद के मोरबी का रहने वाला है. उसने महाराष्ट्र के चार विधायकों के अलावा नगालैंड और गोवा के विधायक को भी फोन किया था और मंत्री पद दिलाने का झांसा दिया था. पुलिस का कहना है कि कुछ विधायकों ने नीरज को मंत्री पद के लिए पैसे भी दिए.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 17 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने अहमदाबाद से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स पर आरोप है कि उसने चार विधायकों से एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री पद दिलाने के नाम पर पैसे मांगे थे. इतना ही नहीं यह शख्स खुद को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का पीए बताता था. 

नागपुर पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम नीरज सिंह राठौड़ है, वह अहमदाबाद के मोरबी का रहने वाला है. उसने महाराष्ट्र के चार विधायकों के अलावा नगालैंड और गोवा के विधायक को भी फोन किया था और मंत्री पद दिलाने का झांसा दिया था. 

Advertisement

झुग्गी में रहने वालों ने बड़े-बड़े बीजेपी नेताओं को ठगा, दिल्ली से दो गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि नागपुर मध्य से बीजेपी विधायक विकास कुम्भारे ने राठौड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि नीरज सिंह राठौड़ ने उनसे संपर्क कर मंत्री बनवाने का लालच दिया था. हालांकि, कुम्भारे ने राठौड़ को कोई पैसा नहीं दिया, लेकिन कुछ विधायकों ने उसे पैसा दिया था. पुलिस ने आईपीसी धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और नीरस सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में जुट गई है. 

ठगी के आरोप में दिल्ली से 2 गिरफ्तार

उधर, दिल्ली पुलिस ने भी ऐसे ही 2 ठगों को गिरफ्तार किया है, ये खुद को बीजेपी का पदाधिकारी बताते थे और नेताओं, अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ ठगी करते थे. पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल फोन और चार सिम भी बरामद की हैं. इनके पास से पुलिस को कुछ विजिटिंग कार्ड भी मिले हैं, इनमें आरोपी ने खुद को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का OSD बताया है. पुलिस के मुताबिक, इन दोनों ने अलग अलग लोगों से 1 करोड़ रुपये की ठगी की है. 

Advertisement

बीजेपी के दफ्तर की ओर से 9 मई को दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी कि कुछ लोग खुद बीजेपी का पदाधिकारी बताकर नेताओं, अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ ठगी कर रहे हैं. अलग-अलग राज्यों में और ऐसे लोग खुद को बीजेपी का राष्ट्रीय पदाधिकारी बताते हैं. आरोप है कि ये व्यक्ति ठगी के कुछ मामलों को अंजाम देने में सफल भी हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement