महाराष्ट्र के पुणे में 16 साल की कॉलेज स्टूडेंट से रेप की घटना सामने आई है. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 20 से 22 साल के दो युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि रेप के आरोपियों ने पीड़ित लड़की से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की थी. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी आपस में एक-दूसरे से परिचित नहीं हैं. वे लड़की से सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग मिले थे. आरोपियों ने अप्रैल से सितंबर के बीच शहर में अलग-अलग जगहों पर लड़की के साथ रेप किया.
इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब कॉलेज में बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के सत्र में जब चर्चा चल रही थी, उस दौरान वहां मौजूद एक छात्रा उदास बैठी दिखी. पुलिस ने बताया कि इसके बाद जब उसे हौसला देते हुए उससे पूछताछ की गई और तो उसने काउंसलर को अपनी 16 साल की दोस्त के साथ हो रही घटना के बारे में जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: बर्थडे पार्टी में नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिलाया नशा, फिर सहेली की मदद से हुआ गैंगरेप
एक महिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की से पूछताछ के बाद मामले की जांच की गई. इस दौरान पता चला कि पीड़िता की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से चार लड़कों से हुई थी. वे चारों लड़के आपस में एक दूसरे से परिचित नहीं थे. उन सभी ने अलग-अलग जगहों पर लड़की के साथ रेप किया. पीड़िता का वीडियो भी बना लिया था.
पुलिस ने कहा कि चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें से दो नाबालिग हैं. उन्हें हिरासत में लिया गया है. अन्य दो आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष है. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
aajtak.in