यौन अपराध पर चल रहे सेशन में उदास बैठी थी लड़की, काउंसलर ने पूछा तो खुला ये राज

महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में एक कॉलेज में बच्चों के खिलाफ यौन अपराध पर आयोजित एक सेशन चल रहा था. इस कार्यक्रम में एक लड़की उदास बैठी दिखी. जब काउंसलरों ने उससे पूछताछ की तो हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ.

Advertisement
सेशन में उदास बैठी थी लड़की. (Representational image) सेशन में उदास बैठी थी लड़की. (Representational image)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में 16 साल की कॉलेज स्टूडेंट से रेप की घटना सामने आई है. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 20 से 22 साल के दो युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि रेप के आरोपियों ने पीड़ित लड़की से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की थी. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी आपस में एक-दूसरे से परिचित नहीं हैं. वे लड़की से सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग मिले थे. आरोपियों ने अप्रैल से सितंबर के बीच शहर में अलग-अलग जगहों पर लड़की के साथ रेप किया.

इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब कॉलेज में बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के सत्र में जब चर्चा चल रही थी, उस दौरान वहां मौजूद एक छात्रा उदास बैठी दिखी. पुलिस ने बताया कि इसके बाद जब उसे हौसला देते हुए उससे पूछताछ की गई और तो उसने काउंसलर को अपनी 16 साल की दोस्त के साथ हो रही घटना के बारे में जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: बर्थडे पार्टी में नाबालिग को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिलाया नशा, फिर सहेली की मदद से हुआ गैंगरेप

Advertisement

एक महिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की से पूछताछ के बाद मामले की जांच की गई. इस दौरान पता चला कि पीड़िता की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से चार लड़कों से हुई थी. वे चारों लड़के आपस में एक दूसरे से परिचित नहीं थे. उन सभी ने अलग-अलग जगहों पर लड़की के साथ रेप किया. पीड़िता का वीडियो भी बना लिया था.

पुलिस ने कहा कि चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें से दो नाबालिग हैं. उन्हें हिरासत में लिया गया है. अन्य दो आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष है. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement