महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में बड़ा हादसा टला, 81 लोगों की जान बस ड्राइवर की समझदारी से बची

महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में अहेरी डिपो से सिरोंचा जा रही बस का ब्रेक फेल हो गया, लेकिन ड्राइवर की तेज और समझदारी भरे फैसले से 81 यात्रियों की जान बच गई. नंदीगांव के पास ब्रेक फेल होते ही चालक ने सूझ-बूझ से बस को धीरे-धीरे रोककर बड़ा हादसा टाल दिया.

Advertisement
गढ़चिरोली में बस हादसा टला, ड्राइवर की समझदारी से 81 यात्रियों की जान बची गढ़चिरोली में बस हादसा टला, ड्राइवर की समझदारी से 81 यात्रियों की जान बची

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक बस ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. अहेरी डिपो से परिवहन निगम की एक बस सिरोंचा जा रही थी, तब चलती बस की ब्रेक फेल हो गई. ड्राइवर की सतर्कता से 81 यात्रियों की जान बच गई. 

क्या है पूरा मामला?

परिवहन निगम की एक बस गढ़चिरौली जिले के अहेरी से सिरोंचा जाने के लिए निकली. जब बस तेज गति से चल रही थी, तभी ड्राइवर ने अचानक देखा कि बस के ब्रेक फेल हो गए हैं. उन्होंने कुशलतापूर्वक बस को कुछ दूरी तय करने के बाद रोक लिया और 81 यात्रियों की जान बच गई.

Advertisement

आज (सोमवार) दोपहर को गढ़चिरौली जिले के अहेरी डिपो से बस क्रमांक एमएच 40-एक्यू 6042 यात्रियों को लेकर सिरोंचा के लिए रवाना हुई. बस में पुरुष, महिलाएं और बच्चे थे. बस को सिरोंचा तक सौ किलोमीटर की दूरी तय करनी थी. बस जब चल रही थी तो ड्राइवर ने देखा कि नंदीगांव के पास बस के ब्रेक फेल हो गए हैं. जब यात्रियों को इसकी जानकारी मिली तो वे भयभीत हो गए. लेकिन ड्राइवर ने बड़ी कुशलता से बस को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया और बस गुड्डिगुडम गांव के पास पहुंचकर रुक गई. इससे 81 यात्रियों की जान बच गयी. जल्द ही एक और बस आ गयी. इन यात्रियों को उस बस से बैठा गया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में दो कट्टर माओवादियों का आत्मसमर्पण, 30 साल से थे सक्रिय

यह बस पहले ही दो घंटे देरी से रवाना हुई थी. इससे यात्री नाराज हो गए. ठीक इसी तरह, ब्रेक फेल होने के कारण उन्हें फिर से परेशानी उठानी पड़ी. परिवहन निगम के अहेरी डिपो में कई बसें खस्ताहाल भंगार हो चुके हैं और वे अभी भी सड़कों पर चल रही हैं. जिससे दुर्घटना की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं.

Advertisement

दो साल पहले अहेरी डिपो की चलती बस की छत उड़ गई थी. इसके अलावा बस की छत से बारिश का पानी टपकने का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ. भारी बारिश में एक बस का ड्राइवर भी एक हाथ में छाता पकड़कर बस चलाता हुआ देखा गया. अब ब्रेक फेल होने की घटना पर नागरिक कड़ा रोष व्यक्त कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- व्यंकटेश दुड्डामवार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement