मुंबई के कुर्ला इलाके में एक टेलरिंग की दुकान चलाने वाले दुकानदार को डिजिटल पेमेंट ऐप अपडेट करने के बहाने ठगने की कोशिश करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी ने खुद को गूगल पे का अधिकारी बताकर पीड़ित दुकानदार से फोन लेकर 10,000 की फर्जी ट्रांजैक्शन कर दी थी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित, मैइनुद्दीन सज्जाद अंसारी, की कुर्ला में सिलाई की दुकान है. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि दो दिन पहले एक युवक, जो बाद में इमान इलियास खान के रूप में पहचाना गया, उनकी दुकान पर आया और खुद को गूगल पे का प्रतिनिधि बताते हुए उनसे पूछा कि क्या उन्होंने अपना डिजिटल पेमेंट सिस्टम अपडेट किया है. अंसारी, जो फोनपे ऐप का उपयोग करते हैं उन्होंने बताया कि उनका सिस्टम अपडेट नहीं है.
इस पर खान ने उन्हें डराते हुए कहा कि बिना अपडेट के ट्रांजैक्शन रुक सकते हैं और उनसे उनका मोबाइल फोन मांगा. अंसारी ने फोन अनलॉक करके उसे दे दिया. खान ने कुछ देर तक फोन पर काम करने का नाटक किया और फिर यह कहते हुए निकलने लगा कि अपडेट 10-15 मिनट में पूरा हो जाएगा.
अंसारी को शक हुआ और उन्होंने तुरंत ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक की तो पाया कि 10000 किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो चुके थे. जब अंसारी ने इसका विरोध किया, तो खान ने कहा कि यह गलती से हो गया है और किसी को फोन किया. थोड़ी ही देर में 10001 वापस अंसारी के खाते में आ गए.
इसके बावजूद अंसारी ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी. वी बी नगर पुलिस ने आरोपी इमान इलियास खान को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धोखाधड़ी और पहचान की झूठी जानकारी देने का मामला दर्ज किया है.
aajtak.in