महाराष्ट्र के बीड में किसान सुरेश आत्माराम जाधव (गेवराई) ने बैंक से पैसे न मिलने के कारण छत्रपति मल्टीस्टेट बैंक की ब्रांच के दरवाज़े पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुरेश ने अपने खेत की कमाई से 11 लाख रुपये छत्रपति मल्टीस्टेट में जमा कर रखे थे. यह राशि उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्च के लिए जमा की थी, लेकिन जब उन्हें इन पैसों की सख्त ज़रूरत पड़ी तो कई बार शाखा में चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें अपने पैसे नहीं मिले.