मुंबई: वर्षों से बंद पड़े गोदाम में लगी भीषण आग, बाहर खड़े 14 वाहन भी जलकर खाक

गोदाम के बाहर पार्क की गई करीब 12 से 14 गाड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे वहां खड़ी 6 कार, 7 बाइक-स्कूटर और 1 ऑटो रिक्शा धू-धूकर जल गए. उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement
घंटों बाद आग पर काबू पाया गया घंटों बाद आग पर काबू पाया गया

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:18 AM IST

मुंबई के गिरगांव स्थित एक गोदाम में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. इससे पहले कि लोग आग को बुझाते, गोदाम के बाहर पार्क की गई करीब 12 से 14 गाड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे वहां खड़ी 6 कार, 7 बाइक-स्कूटर और 1 ऑटो रिक्शा धू-धूकर जल गए. उधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement

स्थानिक लोगों ने जानकारी देते हुए बताया गोदाम में न जाने कैसे आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसने बाहर पार्क किए गए वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को गली पतली होने के चलते कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. 

अधिकारियों ने ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की 5 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. जिन्होंने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. गोदाम कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ था. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. आग लगने की वजह पटाखा भी हो सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement