मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर पाया काबू

मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक दुकान में आग लग गई. आग लगते ही मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisement
मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर दुकान में लगी आग मुंबई के चर्चगेट स्टेशन पर दुकान में लगी आग

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई ,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई. स्टेशन परिसर की एक दुकान में अचानक आग भड़क गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. आग के कारण स्टेशन परिसर में धुआं फैल गया. हालांकि, रेलवे प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोक दिया.

Advertisement

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हादसे के समय स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही सामान्य थी. सुरक्षा के लिहाज से दुकान के आसपास की जगह को खाली करा लिया गया था. 

चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर लगी आग

फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ काम किया और आग पर तेजी से काबू पाया. आग को बुझाने में करीब एक घंटे का समय लगा. इस घटना में किसी के घायल होने या किसी बड़ी क्षति की सूचना नहीं है. रेलवे और दमकल विभाग की ओर से घटना की जांच जारी है.

फायर ब्रिगेड ने तेजी से आग पर काबू पाया

घटना के बाद स्टेशन पर कुछ समय के लिए हलचल जरूर बढ़ गई, लेकिन स्थिति पर जल्द नियंत्रण पा लिया गया. स्टेशन पर ट्रेन संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement