पिता कहता था 'बेटी मंदबुद्धि, उसके जिंदा रहने का मतलब नहीं,' अकेला पाकर घोंट दिया बच्ची का गला

डोंबिवली में पिता बेटी की हत्या करके फरार हो गया था. उसकी दूसरे नंबर की बेटी मानसिक रूप से कमजोर थी. ठाणे के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. पिता को शराब की लत थी और वह बेटी के महंगे इलाज से परेशान रहता था. बेटी को अकेला पाकर उसने दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. 

Advertisement
 आरोपी पिता गिरफ्तार आरोपी पिता गिरफ्तार

मिथिलेश गुप्ता

  • डोंबिवली,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

महाराष्ट्र के डोंबिवली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पिता ने अपनी 10 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी पिता बेटी की हत्या कर मौके से फरार हो गया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

मामला डोंबिवली के मानपाड़ा थाना क्षेत्र के मान गांव का है. आरोपी मनोज अग्रहरी को शराब पीने की लत थी. उसकी पत्नी लीलावती एमआईडीसी में काम करती है. उनको चार बेटियां है, इसमें से दूसरे नंबर की बेटी मानसिक रूप से कमजोर थी. इस वजह से ठाणे के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.

Advertisement

घर में अकेला पाकर कर दी बेटी की हत्या

मनोज की आर्थिक स्थित ठीक नहीं थी और बेटी के इलाज काफी महंगा था. इस कारण वह हमेशा परेशान रहता था. आरोपी शराब के नशे में कहता था 'मंदबुद्धि बेटी के जीने का कोई मतलब नहीं, इसे तो मारना ही चाहिए'. रविवार शाम को पिता शराब के नशे में घर आया. 10 साल की मंदबुद्धि बेटी को घर में अकेला पाकर मनोज ने दुप्पटे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. 

आरोपी ने दूसरे लोगों के जरिए पत्नी को बेटी की मौत का खबर पहुंचाई और घर से फरार हो गया. पत्नी ने आनन-फानन में घर पहुंचकर बेटी को मरा हुआ पाया. इसके बाद लीलावती ने आरोपी पति मनोज अग्रहरी के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई. 

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला 

Advertisement

इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर राम चोपडे ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी. फरार आरोपी शख्स मनोज को मानपाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement