महा एल्गार आंदोलन पर एक्शन मोड में सरकार, बच्चू कडू और राजू शेट्टी के खिलाफ FIR

पूर्व मंत्री बच्चू कडू की अगुवाई में महाराष्ट्र का महा एल्गार आंदोलन समाप्त हो गया है और अब सरकार एक्शन में आ गई है. नागपुर पुलिस ने बच्चू कडू, राजू शेट्टी समेत करीब दो हजार आंदोलनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
बच्चू कडू की अगुवाई में हुआ था किसान आंदोलन (Photo: ITG) बच्चू कडू की अगुवाई में हुआ था किसान आंदोलन (Photo: ITG)

धनंजय साबले

  • नागपुर,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

कर्जमाफी, भावांतर जैसी योजना और अन्य मांगों के साथ महाराष्ट्र के किसान सड़क पर उतर आए थे. किसानों ने अमरावती से नागपुर तक ट्रैक्टर मार्च निकाला. आंदोलनकारियों ने नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) और नागपुर-वर्धा मार्ग भी जाम कर दिया था. इससे घंटों आवागमन ठप रहा था. इसे लेकर अब महाराष्ट्र सरकार ने कड़ा रुख अपना लिया है.

इस आंदोलन का नेतृत्व करने वाले प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बच्चू कडू और अन्य के खिलाफ अब केस हो गया है. नागपुर के हिंगणा थाने में बच्चू कडू, पूर्व सांसद राजू शेट्टी समेत करीब दो हजार आंदोलनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. नागपुर पुलिस ने कहा है कि आंदोलनकारियों ने हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए सड़क पर धरना दिया.

Advertisement

इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. वहीं, किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले बच्चू कडू ने आंदोलन समाप्त करने का ऐलान करने के बाद कहा कि किसानों के हक में आवाज उठाई है, इसलिए मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए.

यह भी पढ़ें: 'किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन...', महा एल्गार आंदोलन के बीच आया फडणवीस के मंत्री का बयान

किसानों का महा एल्गार आंदोलन खत्म होने के बाद महाराष्ट्र सरकार किसान कर्जमाफी को लेकर एक्टिव मोड में आ गई है. महाराष्ट्र सरकार ने यह आश्वासन दिया है कि किसान नेताओं से चर्चा कर 30 जून तक कर्जमाफी पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा. सरकार के कर्जमाफी के आश्वासन के बाद हिंगणा पुलिस के एफआईआर दर्ज करने के फैसले से किसानों में गहरी नाराजगी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बच्चू कडू कौन हैं? कैसे बन गए महाराष्ट्र में किसान आंदोलन का चेहरा, डिमांड्स में कितना दम

गौरतलब है कि बच्चू कडू की अगुवाई में निकले ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसानों ने सड़क जाम कर दिया था. बच्चू कडू ने इस आंदोलन के दौरान किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. बाद में कोर्ट का आदेश आने के बाद सड़क खाली हुई और बच्चू कडू ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement