महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक स्कूली छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने 18 साल से एक इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह कथित अपराध बुधवार सुबह उस समय हुआ जब 9वीं कक्षा की छात्रा अपने घर जा रही थी.
अधिकारी ने एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी ने स्कूली छात्रा को गले लगाया और उसे गलत तरीके से छुआ. उत्पीड़न के बारे में पता चलने पर लड़की की मां ने वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
अधिकारी ने बताया कि इंजीनियरिंग छात्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 78 (पीछा करना) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. सब-इंस्पेक्टर अतुल जगताप ने बताया कि आरोपी, जो अपनी इंटर्नशिप कर रहा है, को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि स्कूली छात्राओं या बच्चियों के साथ यौन शोषण के कई मामले रोजाना सामने आते हैं. फरवरी में बिहार के जमुई से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक स्कूल के प्रिंसिपल पर एक दूसरी क्लास की छात्रा को गलत तरह से छूने का आरोप लगा था. सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल शमशेर आलम ने दूसरी क्लास की एक छात्रा को 20 रुपये का लालच देकर उसके साथ यौन शोषण किया. बच्ची के अनुसार आरोपी ने कहा - ये लो 20 रुपये, अपना मुंह बंद रखना, पैसा आएगा तो सबसे पहले तुम्हें मिलेगा. इसके बाद बच्ची सदमे में आ गई और स्कूल जाना बंद कर दिया. बच्ची के परिजनों ने जब स्कूल न जाने की वजह जानने की कोशिश की तो बच्ची फूट-फूट कर रोने लगी और फिर उसने अपनी मम्मी से स्कूल के प्रिंसिपल की पूरी करतूत बतायी. शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
aajtak.in