पुणे में ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, 10 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ के साथ यात्री गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे एयरपोर्ट से शुक्रवार को एक यात्री को 10.5 करोड़ रुपये मूल्य की संदिग्ध हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
पुणे एयरपोर्ट से जब्त 10 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक मारिजुआना. (Photo: Screengrab) पुणे एयरपोर्ट से जब्त 10 करोड़ रुपये मूल्य की हाइड्रोपोनिक मारिजुआना. (Photo: Screengrab)

श्रीकृष्ण पांचाल

  • पुणे,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे एयरपोर्ट से शुक्रवार को एक यात्री को 10.5 करोड़ रुपये मूल्य की संदिग्ध हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह ज़ब्ती 24 जुलाई को पुणे सीमा शुल्क विभाग की खुफिया इकाई द्वारा बैंकॉक से आए अभिनय अमरनाथ यादव को रोकने के बाद की गई.

यादव के व्यवहार से संदेह होने पर उसके सामान की जांच की गई. इस दौरान सामान में हाइड्रोपोनिक मारिजुआना पदार्थ मिला.  जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP में ड्रग्स तस्करी मामला: मोबाइल में मिले युवतियों और महिलाओं के साथ रेप के वीडियो, 2 और आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि बिना मिट्टी के उगाए जाने वाले हाइड्रोपोनिक मारिजुआना को सामान्य मारिजुआना से ज़्यादा प्रभावशाली माना जाता है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही इस रैकेट में शामिल अन्य तस्करों को भी पकड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें: सूरत एयरपोर्ट पर 28 किलो सोने की तस्करी का भंडाफोड़, CISF की सतर्कता से पकड़े गए दो तस्कर

एक अधिकारी ने बताया कि पुणे एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बैंकाक से आए एक भारतीय यात्री को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा है. आरोपी का नाम अभिनय अमरनाथ यादव है, जो 24 जुलाई 2025 को इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-1096 से बैंकाक से पुणे आया था. उसके व्यवहार पर शक होने पर कस्टम अधिकारियों ने उसे रोका और जांच की. इस दौरान 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त किया गया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement