ड्राइवर और कुली मिलकर करते थे चोरी, ठाणे पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

ठाणे पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी अपराध करने के लिए चोरी के ऑटो-रिक्शा में यात्रा करते थे. इसके बाद चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. बाद में वाहनों को छोड़कर फरार हो जाते थे. आरोपियों के पास से कुछ नकदी, एक मोबाइल फोन और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ नवी मुंबई और ठाणे में सात मामलों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे सभी अपराध करने के लिए चोरी के ऑटो-रिक्शा में यात्रा करते थे और चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. बाद में वाहनों को छोड़कर फरार हो जाते थे.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 26 साल के अलाउद्दीन सैयद, 24 साल के विशाल जाधव और सूरज तिडके (24) को गिरफ्तार किया गया है. सईद पेशे से ड्राइवर है, जबकि बाकी दोनों कुली का काम करते हैं. ये सभी वाशी, सानपाड़ा, रबाले, नौपाड़ा, वर्तक नगर और वागले एस्टेट इलाकों में कम से कम सात चोरियां को अंजाम दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें- ठाणे डबल मर्डर: पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड और अस्पताल कर्मचारी को किया गिरफ्तार

चोरी और लूट की मिल रही थी शिकायत

दरअसल, पुलिस को लगातार चोरी और लूट की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने एक जांच टीम गठित की और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इस दौरान गुरुवार को पकड़े गए आरोपियों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली.

नकदी, मोबाइल और ऑटो रिक्शा बरामद

Advertisement

इसके बाद ठाणे पुलिस ने तीनों आरोपियों को ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से कुछ नकदी, एक मोबाइल फोन और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- ठाणे में करीब 3 करोड़ रुपये का प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त, 3 गिरफ्तार

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement