ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर जीते डेढ़ करोड़, अब पुलिस ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने ड्रीम11 एप (dream11) पर टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपये जीते थे. इसके बाद पुलिस डिपार्टमेंट ने जांच के आदेश देकर रिपोर्ट तलब की है. अधिकारियों का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि पुलिस सेवा में रहते हुए लॉटरी खेलने में नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ है.

Advertisement
ड्रीम11 पर डेढ़ करोड़ जीतने वाले सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे. ड्रीम11 पर डेढ़ करोड़ जीतने वाले सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे.

aajtak.in

  • पुणे,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

महाराष्ट्र में पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में तैनात सब इंस्पेक्टर ने ऑनलाइन फैंटेसी एप ड्रीम इलेवन (Dream11) पर टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपये जीते थे. जब यह खबर सामने आई तो पुलिस अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर को नोटिस भेज दिया. इस मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की गई है. अधिकारियों ने इस बात की जांच के निर्देश दिए हैं कि पुलिस सेवा में रहते हुए लॉटरी खेलने में नियमों का ध्यान रखा गया है या नहीं.

Advertisement

बता दें कि पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत सोमनाथ झेंडे ने अपने मोबाइल में ड्रीम11 (Dream11) एप डाउनलोड किया था. सोमनाथ ने बताया था कि वे बीते तीन महीने से इस एप पर ऑनलाइन फैंटेसी गेम खेल रहे हैं. इसमें टीमें बनाकर जीतने पर ईनाम मिलता है.

यहां देखें वीडियो

सोमनाथ ने बांग्लादेश और इंग्लैंड (Bangladesh vs England) के बीच हुए मैच में टीम बनाई. इस मैच में किस्मत साथ दे गई और सोमनाथ की टीम पहले नंबर (Rank#1) पर रही. इस मैच में पहले नंबर पर आने वाली टीम के लिए इनामी राशि डेढ़ करोड़ रुपये थी, जो सोमनाथ ने जीत ली.

ड्रीम11 फैंटेसी गेमिंग एप (dream11) पर डेढ़ करोड़ रुपये जीतने के बाद सोमनाथ का परिवार बेहद खुश था. सब इंस्पेक्टर ने यह भी कहा था कि ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग एप पर इनाम के लिए खेलने में आदत लग सकती है. यह जोखिम भरा भी हो सकता है, इसलिए सावधान रहना चाहिए. यह खबर जब सामने आई तो सब इंस्पेक्टर सोमनाथ को महकमे ने नोटिस भेज दिया.

Advertisement

मामले को लेकर क्या बोले सीनियर पुलिस ऑफिसर?

गेमिंग ऐप (dream11 fantasy gaming app) पर डेढ़ करोड़ रुपये जीतने के मामले में उच्च अधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी है. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा कि हमने संबंधित अधिकारी को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. जांच का दायरा यह होगा कि लॉटरी खेलते समय एक सेवारत सरकारी अधिकारी का आचरण नियमों के अनुसार है या नहीं.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement