गांव में पहुंच गई जंगली गाय, देखते ही सहमे चरवाहे, ग्रामीणों ने बनाया VIDEO

महाराष्ट्र के डोंबिवली में जंगली गाय देखी गई. ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना लिया. जंगली गाय को देख चरवाहे सहम गए. वहीं पहाड़ी के किसान भी चिंतित हैं. वन विभाग के अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि यह जंगली गाय कहां से भटककर यहां पहुंची है.

Advertisement
गांव में दिखी जंगली गाय. (Photo: Video Grab) गांव में दिखी जंगली गाय. (Photo: Video Grab)

मिथिलेश गुप्ता

  • ठाणे,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

महाराष्ट्र के डोंबिवली के पास गांव में जंगली गाय देखे जाने की बात सामने आई है. लोगों का कहना है कि यहां नेवाली और चिंचवली गांव में भी जंगली गाय दिखी है. लोग अब इस बात को लेकर मंगरुल पहाड़ी के किसान चिंता में हैं कि उनकी फसलों को नुकसान हो सकता है. गाय को देख मवेशियों को चराने गए चरवाहे भी घबरा गए.

Advertisement

लोगों ने कहा कि मुंबई से सटे कल्याण ग्रामीण क्षेत्र के खोनी गांव के पास एक जंगली गाय दिखी है. यह जंगली गाय अंबरनाथ तालुका के मंगरुल क्षेत्र में भी नजर आई. इससे मंगरूल पहाड़ी के किसान मवेशियों को चराने से घबरा गए.

यहां देखें वीडियो

फसल नुकसान पहुंचने से मंगरुल पहाड़ी के किसान चिंतित हैं. यह जंगली गाय कहां से आई ?यह किसी झुंड से अलग हो गई है? वन विभाग इसकी जांच कर रहा है. 

वन अधिकारी बोले- प्राकृतिक वातावरण अच्छा होने से यहां आ गई है जंगली गाय

वन अधिकारियों का कहना है कि प्राकृतिक वातावरण अच्छा होने के कारण यह जंगली गाय मलंगगढ़ क्षेत्र में घूम रही है. कल्याण ग्रामीण क्षेत्र के खोनी गांव में सुबह ग्रामीणों ने गांव के पास बड़ी जंगली गाय देखी गई है.

Advertisement

ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया. सालों बाद गांव में जंगली गाय को देख वन्य जीव प्रेमी खुश हैं, लेकिन किसान सहम गए. हालांकि जंगली गाय किसी मवेशी को परेशान नहीं कर रही है, बल्कि गाय-भैंसों के झुंड के बीच से गुजर गई.

दो साल पहले भी देखी गई थी जंगली गाय

अनुमान लगाया जा रहा है कि सह्याद्री के इलाकों में जंगली गायों के झुंड मिलते हैं, जिनमें से एक गाय गलती से झुंड से भटक कर इस क्षेत्र में आ गई. इससे पहले भी दो साल पहले मुरबाड क्षेत्र में गाय देखी गई थी. वन अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की जंगली गाय झुंड से थोड़ा अलग रहती है, इसलिए कभी-कभी गलती के कारण भटक जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement