डॉक्टर, हॉस्पिटल और गर्लफ्रेंड... अफेयर की कहानी पता चली तो भड़क गया लड़की का भाई, चाकू से किया अटैक

मुंबई के केईएम अस्पताल के बाहर 26 साल के डॉक्टर पर उसकी गर्लफ्रेंड के भाई ने साथियों संग मिलकर चाकू से हमला कर दिया. इससे डॉक्टर को गंभीर चोटें आई हैं. यह हमला परेल स्थित हनुमान मंदिर के पास हुआ. पुलिस का कहना है कि डॉक्टर की गर्लफ्रेंड के परिजनों को हाल ही में इस रिश्ते के बारे में पता चला था, जिससे नाराज होकर हमला कर दिया.

Advertisement
अफेयर का पता चला तो लड़की के भाई ने किया हमला. (Photo: Representational) अफेयर का पता चला तो लड़की के भाई ने किया हमला. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

मुंबई के परेल इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां केईएम अस्पताल (KEM Hospital) के 26 साल के डॉक्टर पर चाकू से हमला किया गया. यह हमला कथित रूप से उसकी गर्लफ्रेंड के भाई और उसके दो साथियों ने मिलकर किया. इस हमले में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है.

एजेंसी के मुताबिक, यह घटना बुधवार की सुबह परेल स्थित हनुमान मंदिर के पास हुई, जो केईएम अस्पताल के ठीक बाहर है. घायल डॉक्टर की पहचान डॉ. विशाल यादव के रूप में हुई है, जो केईएम अस्पताल के सीवीटीएस (CVTS) विभाग में कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि डॉ. यादव का प्रेम प्रसंग उसी विभाग में कार्यरत एक महिला के साथ था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हमीरपुर: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, सदमे में लड़की ने काटी अपनी गर्दन

पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार को हाल ही में इस रिश्ते के बारे में पता चला था, जिसके बाद उसके भाई ने गुस्से में आकर यह हमला किया. आरोपी की पहचान फरीद खान के रूप में हुई है, जो महिला का भाई है. फरीद के साथ उसके दो साथी नबील और एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था. इन तीनों ने मिलकर डॉ. यादव पर चाकू से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.

हमले के बाद स्थानीय लोगों और अस्पताल के कर्मचारियों ने घायल डॉक्टर को तुरंत आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी फरीद खान, नबील और उनके एक अन्य साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

बोईवाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घायल डॉक्टर के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इस घटना ने अस्पताल परिसर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement