मूक बधिर महिला और 16 साल की चुप्पी... मुंबई में सामने आई सीरियल यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग की कहानी

मुंबई में 16 साल पहले हुए यौन उत्पीड़न को लेकर एक मूक बधिर महिला ने अब चुप्पी तोड़ी है. महिला ने ये शिकायत तब की, जब उसी पैटर्न से एक मामले में शिकार हुई महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की. शिकायत में कहा गया है कि उसके साथ 16 साल पहले रेप हुआ था, ब्लैकमेल किया गया. अब पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
मूक बधिर महिला के साथ 2009 में हुआ था यौन शोषण. (Photo: Representational) मूक बधिर महिला के साथ 2009 में हुआ था यौन शोषण. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

मुंबई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक मूक-बधिर महिला ने 16 साल बाद अपने साथ हुए यौन शोषण की आपबीती साझा करते हुए सीरियल यौन अपराधी को बेनकाब किया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महेश पवार को 13 दिसंबर को अरेस्ट किया. जांच में सामने आया है कि आरोपी ने वर्षों तक सुनने और बोलने में असमर्थ महिलाओं को निशाना बनाकर उनके साथ यौन उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और आर्थिक शोषण किया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पीड़िता ने हाल ही में उस समय पूरी कहानी बयां की, जब उसी समुदाय की एक अन्य महिला ने आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना से सदमे में आई पीड़िता ने वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों और सहयोगियों के साथ 2009 में हुए यौन शोषण की जानकारी साझा की. यह बातचीत सांकेतिक भाषा में हुई थी, जिसमें पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप किया था, उस समय वह नाबालिग थी.

पीड़िता मुंबई के पश्चिमी उपनगर की रहने वाली है. उसने बताया कि जुलाई 2009 में उसकी दोस्त उसे शहर घुमाने के बहाने सांताक्रूज के वाकोला स्थित आरोपी महेश पवार के घर ले गई थी. वहां आरोपी ने मेरी दोस्त के बर्थडे का बहाना बनाकर समोसे दिए और ड्रिंक दी. उसे जबरन वह ड्रिंक पिलाई गई, जिसमें नशीली चीज मिली थी. कुछ समय बाद उसकी दोस्त वहां से चली गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अरुणाचल में यौन शोषण के आरोप से हड़कंप, एक दिन में दो आत्महत्याएं, दिल्ली में तैनात पूर्व डीसी IAS पर गंभीर आरोप

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस पूरे कृत्य का वीडियो भी बना लिया. बाद में उसी वीडियो के जरिए वह वर्षों तक ब्लैकमेल करता रहा. पीड़िता ने कहा कि इस घटना को लंबे समय तक अपने भीतर दबाकर रखे रही, क्योंकि आरोपी की धमकियों और समाज के डर के चलते वह हौसला नहीं जुटा सकी.

जब एक अन्य महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया, इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और सबसे पहले अपने पति को पूरी घटना बताई. इसके बाद थाणे डेफ एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव घैसिस, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद फरहान खान, सांकेतिक भाषा की दुभाषिया मधु केनी और अली यावर जंग राष्ट्रीय श्रवण एवं वाक् दिव्यांग संस्थान के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की मदद से वह पुलिस तक पहुंची.

पीड़िता, उसके पति और कुछ मित्र कुरार पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां दुभाषिया मधु केनी की मदद से पीड़िता का बयान इन-कैमरा दर्ज किया गया. शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी महेश पवार को पालघर के विरार इलाके से अरेस्ट कर लिया.

24 से अधिक महिलाएं हो सकती हैं ब्लैकमेलिंग की शिकार

Advertisement

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी केवल एक महिला तक सीमित नहीं था. एक वरिष्ठ पुलिस अफसर के अनुसार, शुरुआती जांच में कम से कम सात महिलाओं के साथ इसी तरह यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग की बात सामने आई है, लेकिन यह संख्या 24 से अधिक भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: 1000 रुपये में 10 मिनट का न्यूड वीडियो, फिर ब्लैकमेलिंग और जबरन तीसरी शादी, कैश-जूलरी लेकर फुर्र हुई दुल्हन

आरोपी महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें धमकाता था और उनसे पैसे, सोना और मोबाइल लेता था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिलाओं को जबरन न्यूड वीडियो कॉल पर आने के लिए मजबूर करता और फिर उन वीडियो को रिकॉर्ड कर ब्लैकमेलिंग करता था. पीड़ित महिलाओं में अधिकांश सुनने और बोलने में असमर्थ थीं.

फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि अभी तक अन्य पीड़िताओं ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन दुभाषिया मधु केनी ने बताया कि कई महिलाएं मानसिक रूप से तैयार हो रही हैं और वे भी आरोपी के खिलाफ सामने आना चाहती हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने एक महिला से बड़ी रकम ऐंठी थी, जिसे उसने मेडिकल इमरजेंसी के समय भी लौटाने से इनकार कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement