मुंबई में BBQ नेशन से मंगाए खाने में निकला मरा हुआ चूहा, खाना खाकर हॉस्पिटल पहुंचा व्यक्ति

प्रयागराज के एक शख्स ने 8 जनवरी के मुंबई में बीबीक्यू से शाहकारी खाना ऑर्डर किया था, जिसमें मरा हुआ चूहा मिला है. पीड़ित ने इस मामले में अब नागपाड़ा पुलिस को शिकायत दी है, अभी तक मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है.

Advertisement
शाकाहारी खाने में निकला मरा हुआ चूहा. शाकाहारी खाने में निकला मरा हुआ चूहा.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

मुंबई के एक आलीशान रेस्त्रां से मगाएं खाने में मरा हुआ चूहा मिला है. इस घटना के बाद से व्यक्ति 75 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहा. प्रयागराज के रहने वाले व्यक्ति ने बारबेक्यू नेशन के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

पीड़ित व्यक्ति राजीव शुक्ला के अनुसार, वह 8 जनवरी, 2024 को प्रयागराज से मुंबई आया था और उसने बारबेक्यू नेशन से शाकाहारी खाना ऑर्डर किया था. इस खाने में मरा हुआ चूहा निकला, जिसे खाने के बाद वह स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के चलते 75 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहे. राजीव ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है.

Advertisement

पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR: पीड़ित

पीड़ित ने इस पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न किए जाने के संबंध में सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि मैं 8 जनवरी को प्रयागराज से मुंबई गया था, जहां मैंने बीबीक्यू से एक शाहकारी खाना ऑर्डर किया था, जिसमें एक मरा हुआ चूहा मिला. इसके बाद मैं स्वास्थ्य चिंताओं को लेकर 75 घंटों तक अस्पताल में भर्ती रहा. मैंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन अभी तक नागपाड़ा पुलिस ने मेरी एफआईआर दर्ज नहीं की है.

बीबीक्यू ने जारी किया बयान

वहीं, घटना पर बीबीक्यू ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि हमें राजीव शुक्ला नामक व्यक्ति से एक शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्होंने 8 जनवरी, 2024 को हमारे एक आउटलेट से जो भोजन ऑर्डर किया था, उसमें कीड़े पाए गए थे.

हमने अपनी आंतरिक जांच की है और ऐसी कोई आंतरिक खामी नहीं मिली है. इसके अलावा हमने संबंधित अधिकारियों से निरीक्षण भी कराया है और हमें ऐसा कोई मामला नहीं मिला जैसा कि आरोप लगाया गया है. हम किसी भी आगे के निरीक्षण/ऑडिट पर संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement