नागपुर: सर्विस रिवॉल्वर अपनी कार की छत पर रखकर भूल गए सीनियर इंस्पेक्टर, कई किलोमीटर जाने के बाद आया याद, तबतक हो चुका था गायब

नागपुर के कपिल नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अशोक कोली ने कार से सामान निकालते समय अपनी सर्विस रिवॉल्वर कार की छत पर रख दी थी. बंदूक वहां रखने के बाद वह भूल गए. कई किलोमीटर आगे पहुंचने के बाद उन्हें यह बात ध्यान आई, इसके बाद जब उन्होंने कार रोककर छत पर देखा तो उन्हें रिवॉल्वर नहीं मिली.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 24 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में एक पुलिस इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर गुमने का मामला सामने आया है. इंस्पेक्टर की शिकायत पर अब बंदूक गुमने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से रिवॉल्वर ढूंढने की कोशिश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक नागपुर के कपिल नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अशोक कोली ने कार से सामान निकालते समय अपनी सर्विस रिवॉल्वर कार की छत पर रख दी थी. बंदूक वहां रखने के बाद वह भूल गए. कई किलोमीटर आगे पहुंचने के बाद उन्हें यह बात ध्यान आई, इसके बाद जब उन्होंने कार रोककर छत पर देखा तो उन्हें रिवॉल्वर नहीं मिली. 

Advertisement

रिवॉल्वर का पता लगाने की कोशिश

पुलिस ने आगे बताया कि काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी जब कोली को रिवॉल्वर नहीं मिली तो उन्होंने अपने सीनियर अधिकारी को इस बात की जानकारी दी. अधिकारी की सलाह पर कोली ने बेलतरोड़ी पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद से पुलिस की टीम लापता रिवॉल्वर का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है. 

दिल्ली में भी हो चुकी है वारदात

सर्विस रिवॉल्वर खो जाने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. इससे पहले अक्टूबर 2017 में दिल्ली के शातिर चोरों ने एक पुलिसकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर और पर्स पर हाथ साफ कर दिया था. वारदात उस वक्त हुई थी, जब पुलिसकर्मी चौकी में सो रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर बड़े आराम से फरार भी हो गए थे. 

Advertisement

5 जिंदा कारतूस भी हो गए थे गायब

दरअसल, पीड़ित एएसआई दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक ड्यूटी पर था. इसी दौरान रात में थाने से कॉल मिली कि उत्तम नगर में किसी को गोली मार दी गई है. कॉल मिलते ही एएसआई होशियार सिंह घटना स्थल पर गए और जांच करने के बाद वापस आ गए. सुबह चार बजे दोबारा उनकी ड्यूटी छठ घाट पर थी. ऐसे में सुबह की ड्यूटी को देखते हुए एएसआई होशियार सिंह पाली फैक्ट्री स्थित पुलिस चौकी में आराम करने चले गए. सुबह जब उनकी आंख खुली तो देखा कि उनकी सर्विस रिवॉल्वर, पांच जिंदा कारतूस और पर्स वहां से गायब थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement