कफ सिरप मामले में नागपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव, बोले- तमिलनाडु सरकार सहयोग नहीं कर रही है

कफ सिरप मामले में नागपुर के अस्पतालों में भर्ती बच्चों का हाल जानने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को नागपुर पहुंचे. उन्होंने एम्स और सरकारी अस्पताल में भर्ती बच्चों से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है.

Advertisement
बच्चों का हाल जानने नागपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव (Photo: Screengrab)  बच्चों का हाल जानने नागपुर पहुंचे सीएम मोहन यादव (Photo: Screengrab)

योगेश पांडे

  • नागपुर ,
  • 09 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार दोपहर कफ सिरप मामले में नागपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पतालों में भर्ती बच्चों का हाल जाना और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बच्चों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए.

मोहन यादव सबसे पहले नागपुर एम्स पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हर तरह की मदद का भरोसा दिया. इसके बाद वे नागपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती अन्य बच्चों की भी स्थिति देखी.

Advertisement

अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल जानने पहुंचे सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के इस कफ सिरप प्रकरण में अब तक नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान 24 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ बच्चे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बच्चों के परिजनों से बातचीत के बाद मीडिया से कहा कि तमिलनाडु सरकार इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि बच्चों की जानें जा रही हैं और आवश्यक जानकारी व सहयोग समय पर नहीं मिल रहा है.

तमिलनाडु सरकार सहयोग न करने का आरोप लगाया

इसके अलावा सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बच्चों के इलाज और जांच से जुड़े हर कदम पर गंभीर है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement