'17 साल की लड़की की शादी होने वाली है...' खबर मिलते ही पहुंची टीम, रुकवाया बाल विवाह

नांदेड में 17 साल की लड़की का जबरन विवाह कराया जा रहा था. इस मामले की सूचना मिली तो प्रशासन और चाइल्डलाइन टीम ने समय रहते बाल विवाह रुकवा दिया. चाइल्डलाइन 1098 पर गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. टीम ने लड़की के परिजनों को कानून व बाल विवाह के दुष्परिणाम समझाए.

Advertisement
चाइल्डलाइन टीम ने रुकवाया बाल विवाह. (Photo: Representational) चाइल्डलाइन टीम ने रुकवाया बाल विवाह. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नांदेड़,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

महाराष्ट्र के नांदेड में बाल विवाह को रोकने के लिए चल रहे चाइल्ड मैरेज-फ्री इंडिया- 100 डे कैंपेन के तहत कार्रवाई की गई है. चाइल्डलाइन को सूचना मिली थी कि  17 साल की लड़की की जबरन शादी कराई जा रही है. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शादी रुकवा दी.

एजेंसी के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि चाइल्डलाइन को सूचना मिली थी कि जिले के एक इलाके में नाबालिग लड़की की शादी तय कर दी गई है. परिवार तैयारियों में जुटा है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत चाइल्डलाइन की टीम एक्टिव हो गई. टीम की सदस्य ऐश्वर्या शेल्वे और दीपाली हिंगोले, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में लड़की के घर पहुंचीं.

Advertisement

घर पहुंचने पर टीम ने सबसे पहले लड़की की उम्र की जांच की, जिसमें पता चला कि वह अभी 18 वर्ष से कम है. इसके बाद टीम ने माता-पिता को कानून की जानकारी देते हुए उन्हें समझाया कि बाल विवाह केवल सामाजिक अपराध ही नहीं, बल्कि दंडनीय अपराध है. 

टीम ने बताया कि कम उम्र में शादी होने से लड़की की शिक्षा, स्वास्थ्य और मानसिक विकास पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. कई मामलों में नाबालिग दुल्हनें घरेलू हिंसा, शुरुआती गर्भधारण और शारीरिक जटिलताओं का सामना करती हैं, जो जीवनभर उनके साथ रहती हैं.

यह भी पढ़ें: कम उम्र में शादी, पति से अलगाव, 2 बच्चे,16 साल बाद ग्रेजुएशन... पढ़ें- स्वीपर से अफसर बनी आशा की कहानी

चाइल्डलाइन टीम और अधिकारियों की काउंसलिंग के बाद परिजन समझ गए कि यह कदम उनकी बेटी के भविष्य के लिए ठीक नहीं होगा. लड़की को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के सामने पेश किया गया. यहां परिजनों ने एक लिखित बांड पर हस्ताक्षर किए, जिसमें उन्होंने वादा किया कि वे बच्ची की शादी नहीं करेंगे और उसे वयस्क होने तक शिक्षा दिलाने व सुरक्षित माहौल देने की जिम्मेदारी निभाएंगे.

Advertisement

कलेक्टर राहुल कार्डिले ने नागरिकों से अपील की कि वे बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक रहें और इसकी किसी भी तरह की जानकारी छिपाने की बजाय तुरंत साझा करें. शहरी क्षेत्रों में लोग चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (CDPO) से संपर्क कर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सेवक, आंगनबाड़ी सेविका या किसी भी सरकारी कार्यकर्ता के माध्यम से सूचना दी जा सकती है. इसके अलावा चाइल्डलाइन 1098 हर समय सहायता के लिए उपलब्ध है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement