जहरीला खाना खाने से हुई बिल्ली की मौत, महिला की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 26 जुलाई को उसने देखा कि उसकी बिल्ली बेहोश पड़ी है और उसके मुंह से काला तरल पदार्थ निकल रहा है. इसके बाद महिला उसे परेल के एक पशु चिकित्सालय में ले गई लेकिन अगले दिन बिल्ली की मौत हो गई.

Advertisement
बिल्ली की मौत पर मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर. (Photo: Getty) बिल्ली की मौत पर मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर. (Photo: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

मुंबई में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने बिल्ली को जहर देकर मारने के आरोप में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह घटना दादर इलाके की है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बिल्ली को जान से मारने की शिकायत मिली है, जिसके बाद ये मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

अब जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, एक चॉकलेट कंपनी में काम करने वाली महिला ने पुलिस में यह शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 26 जुलाई को महिला ने देखा कि उसकी बिल्ली बेहोश पड़ी है और उसके मुंह से काला तरल पदार्थ निकल रहा है. इसके बाद महिला उसे परेल के एक पशु चिकित्सालय में ले गई लेकिन अगले दिन बिल्ली की मौत हो गई.

जहर खिलाकर मारने की शिकायत

बिल्ली की मौत के बाद महिला ने दादर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की है. आरोप लगाया है कि किसी ने बिल्ली को जहर देकर मार दिया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि बिल्ली का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उसे बताया कि बिल्ली की मौत जहरीला खाना खाने से हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ट्रक ने 1KM तक कार को घसीटा, एक साथ परिवार के 4 लोगों की मौत

झारखंड में आया था हैरान करने वाला मामला

करीब 3 साल पहले झारखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था. यहां गढ़वा में एक महिला ने बिल्ली को मारने के लिए दूध में जहर मिलाया था. लेकिन उस दूध को गलती से महिला के बच्चे ने ही पी लिया था. बच्चे की उम्र महज 12 साल थी. जब बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए. हालांकि, गनीमत रही कि बच्चे की जान नहीं गई. महिला ने बताया था कि बिल्ली बहुत परेशान करती थी, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया था और दूध में चूहा मारने वाली दवा मिला दी थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement