हाइवे रॉबर्स की गोली बांह में आकर लगी, फिर भी यात्रियों को बचाने के लिए 30 KM बस भगाता रहा ड्राइवर

महाराष्ट्र के अमरावती में एक ड्राइवर की दिलेरी की वजह से मिनी बस में सवार यात्रियों की जान बच गई. बांह में गोली लगने के बाद भी ड्राइवर 30 किलोमीटर तक मिनी बस को भगाता रहा और सीधे पुलिस स्टेशन में जाकर गाड़ी रोकी. हाइवे रॉबर्स काफी दूर तक बस का पीछा करते रहे लेकिन ड्राइवर ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया.

Advertisement
ड्राइवर ने बचाई यात्रियों की जान ड्राइवर ने बचाई यात्रियों की जान

धनंजय साबले

  • अमरावती,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

महाराष्ट्र के अमरावती में एक मिनी बस ड्राइवर की बहादुरी की वजह से कई यात्रियों की जान बच गई और वो लुटने से भी बच गए. दरअसल अमरावती से नागपुर की ओर जाने वाली मिनी बस (ट्रैवलर) पर अज्ञात हाइवे रॉबर्स (हाइवे पर लूटने वाले) ने गोलीबारी कर दी. एक गोली उस मिनी बस के ड्राइवर की बांह पर लग गई.

इसके बाद भी ड्राइवर ने बिना अपने जान की परवाह किए घायल अवस्था में गाड़ी को 30 किलोमीटर तक भगाता रहा और सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी गाड़ी रोकी. इस घटना में 3 लोग जख्मी हो गए और लुटेरों ने इसे रात में अंजाम दिया था.
 
जानकारी के मुताबिक अमरावती में रात के करीब 2:00 बजे नागपुर की ओर जा रहे ट्रैवलर पर कार सवार लुटेरों ने फायरिंग कर दी. ट्रैवलर के ड्राइवर को गोली लग गई लेकिन फिर भी उसने हाइवे पर गाड़ी नहीं रोकी और सीधे तिवसा पुलिस स्टेशन में जाकर गाड़ी खड़ी कर दी. हालांकि इस दौरान काफी दूर तक हाइवे रॉबर्स उनका पीछा करते रहे लेकिन बाद में मौके से फरार हो गए.

Advertisement

मिनी बस का पीछा कर रहे थे लुटेरे

घटना को लेकर ड्राइवर ने बताया कि जैसे ही उन्होंने टोल नाका पार किया लगातार एक कार को पीछा करते हुए देखा. उन्हें लुटेरों के होने का अंदेशा हुआ तो गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी.

इसके बाद पीछे से आ रही कार में सवार लुटेरों ने धमकी देते हुए ट्रैवलर के ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहा लेकिन ट्रैवलर चालक ने गाड़ी की स्पीड और तेज कर दी जिसके बाद डकैतों ने चालक पर फायरिंग कर दी. घायल ड्राइवर मिनी बस को भगाता रहा और थाने पहुंचने के बाद ही गाड़ी रोकी. पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.

इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि इन्हीं लुटेरों ने इससे पहले एक और घटना को अंजाम दिया था. एक ट्रक चालक को सुनसान जगह पर रुकवा कर उसे पेड़ से बांधकर दस हजार रुपये कैश और मोबाइल फोन लूट लिया था. इसकी जानकारी नंदगांव पेट पुलिस थाने के थानेदार और अमरावती के ग्रामीण क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने दी है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement