नाबालिग का अपहरण, बलात्कार, गर्भपात और फिर वेश्यावृत्ति के लिए किया मजबूर... डोंबिवली में नाबालिग से हैवानियत

डोंबिवली से 15 वर्षीय एक नाबालिग का पहले अपहरण किया गया. फिर उसके साथ कई बार बलात्कार हुआ और जब वह गर्भवती हुई तो उसका जबरन गर्भपात कराया गया. मामले के उजागर होने पर तिलक नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

मिथिलेश गुप्ता

  • डोंबिवली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

महाराष्ट्र के डोंबिवली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 15 वर्षीय नाबालिग का पहले अपहरण किया गया. फिर उसके साथ कई बार बलात्कार हुआ और जब वह गर्भवती हुई तो उसका जबरन गर्भपात कराया गया. यही नहीं, इसके बाद पीड़िता को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया गया. मामले के उजागर होने पर तिलक नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता डोंबिवली शहर में अपनी मां और बहन के साथ रहती थी. उसकी मां खाद्य सामग्री बेचने का काम करती है. इसी सिलसिले में आरोपी आशुतोष राजपूत का उनके घर आना-जाना था, जो मसाले बेचने का काम करता था. आशुतोष ने धीरे-धीरे नाबालिग से जान-पहचान बढ़ाई. 10वीं की परीक्षा देने के बाद पीड़िता का अपनी मां से विवाद हो गया, जिसके बाद उसने आशुतोष से संपर्क किया और उसके घर चली गई.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: मजदूर बनकर डोंबिवली छुपा था हत्या का आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद जो हुआ वह बेहद भयावह था. आशुतोष ने पीड़िता को एक कमरे में बंद कर बलात्कार किया और जब वह गर्भवती हो गई तो उसे एक अन्य महिला के घर ले जाकर जबरन गर्भपात कराया गया. बाद में उसे मुस्कान शेख नामक महिला और उसके पति के घर ले जाया गया, जहां उससे जबरन वेश्यावृत्ति कराई गई और लगातार यौन शोषण किया गया.

Advertisement

दो महीने तक जब लड़की वापस नहीं लौटी तो उसकी मां को संदेह हुआ. आशुतोष लगातार मां को बहकाता रहा कि उसकी बेटी शहर में देखी गई है. आखिरकार मां ने तिलक नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने छानबीन कर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक घर पर छापा मारा और पीड़िता को मुक्त कराया. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मुस्कान शेख, उसके पति और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुस्कान शेख पर पहले से ही PITA एक्ट के तहत मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी आशुतोष राजपूत की तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement