पुणे के हिंजवड़ी इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक इंजीनियर युवक ने अपनी प्रेमिका को रबड़ी में गर्भपात की गोलियां मिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. इस घटना के बाद पीड़िता ने हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ यौन शोषण और गर्भपात कराने का केस दर्ज कराया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान आदर्श वाल्मीक मेश्राम के रूप में हुई है, जो पेशे से इंजीनियर है और हिंजवड़ी स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, 28 वर्षीय पीड़िता एक इलेक्ट्रिकल ठेकेदार है और उसका आदर्श के साथ 2018 से प्रेम संबंध था. दोनों कॉलेज के समय से एक-दूसरे को जानते थे. पीड़िता का आरोप है कि आदर्श ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. जब भी उसने शादी के बारे में बात की, आदर्श बात को टाल देता था.
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा, रेप और ब्लैकमेलिंग... तंग आकर पी लिया तेजाब, दिल्ली में 19 साल की लड़की की दर्दनाक कहानी
आरोप है कि साल 2024 में आदर्श ने एक होटल में यौन शोषण किया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. 23 जून 2025 को आदर्श का जन्मदिन था, इस मौके पर पीड़िता यवतमाल से पुणे आई थी. वहीं, आदर्श के मोबाइल में अन्य लड़कियों से संबंध के सबूत मिलने के बाद पीड़िता को धोखे का एहसास हुआ. वह गर्भवती हो गई थी, लेकिन आदर्श ने शादी से साफ इनकार कर दिया.
पीड़िता ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि आरोपी आदर्श वाल्मीक मेश्राम अन्य लड़कियों के साथ भी रिश्ते में था. आदर्श का मोबाइल देखने के बाद पीड़िता को पता चला कि उसका अन्य लड़कियों के साथ संबंध है. आदर्श की पुरानी प्रेमिका भी मिली, जिसने आदर्श का पूरा चिट्ठा खोल दिया. उसे भी आदर्श ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया था.
3 जुलाई को आदर्श ने अपनी पसंदीदा मिठाई रबड़ी में गर्भपात की गोलियां मिलाकर पीड़िता को खिला दीं, जिससे उसका गर्भपात हो गया. इलाज के बाद पीड़िता ने हिंजवड़ी पुलिस थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
श्रीकृष्ण पांचाल