सैनिटरी नैपकिन के नीचे छुपाए 48400 बोतलें, ठाणे में उत्पाद विभाग ने जब्त की 27 लाख की देशी शराब

ठाणे में उत्पाद विभाग की टीम ने 26.94 लाख रुपये की देशी शराब जब्त की है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि शराब भरकर ले जा रहे 26.2 लाख रुपये का टेम्पो भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, जब्त की गई शराब की कीमत 26.94 लाख रुपये आंकी गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में राज्य उत्पाद विभाग ने 26.94 लाख रुपये की देशी शराब जब्त की और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि शराब भरकर ले जा रहे 26.2 लाख रुपये का टेम्पो भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, जब्त की गई शराब की कीमत 26.94 लाख रुपये आंकी गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.   

Advertisement

राज्य उत्पाद शुल्क अधीक्षक नीलेश सांगदे ने बताया कि राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के एक उड़न दस्ते ने शुक्रवार को जांच के दौरान कल्याण में एक टेम्पो को रोका. इसके बाद तलाशी के दौरान टेम्पो में लदे सैनिटरी नैपकिन के नीचे छुपाए गए डिब्बों में पैक 48400 बोतल देशी शराब की बरामद की गई, जिसकी कीमत 26.94 लाख रुपये आंकी गई है. 

ये भी पढ़ें- ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में तलाशी अभियान के दौरान मिले 351 करोड़, भारी मात्रा में गहने भी जब्त

एफआईआर दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई

उत्पाद शुल्क अधीक्षक नीलेश सांगदे ने आगे बताया कि साथ ही साईनाथ नागेश रामगिरवार (27) और अमरदीप शांताराम फुलजेले (29) को निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उत्पाद विभाग यह जांच करने में लगी है कि इस धंधे में और कितने लोग शामिल हैं.

Advertisement

गोपालगंज पुलिस ने चार शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

वहीं, पिछले साल बिहार के गोपालगंज पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया था. वे सभी यूपी से बिहार शराब की तस्करी करके ला रहे थे. वो भी बिल्कुल अलग ही स्टाइल में. कुछ शराब की बोतलें बाइक की टंकी तो कुछ बाइक की सीट पर छिपा रखी थीं. वहीं, एक तस्कर ने तो सेलो टेप की मदद से अपने शरीर पर शराब की बोतलें चिपकाई हुई थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement