मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा कॉल आया. इसमें फोन करने वाले ने कहा कि मुंबई के ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट पर बम रखे गए हैं. इतना कह कर उसने फोन काट दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बताई गई जगह की तलाशी ली. लेकिन, कहीं कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. उधर, पुलिस कॉल करने वाले शख्स की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर एक अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन किया. तभी अज्ञात शख्स ने कहा कि मुंबई के ताज होटल और एयरपोर्ट पर बम रखे गए हैं. पुलिस के मुताबिक, धमकी भरा कॉल उत्तर प्रदेश से आया था. अब पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और कॉल करने वाले शख्स की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के 150 स्कूलों को कहां से भेजे गए थे धमकी भरे ईमेल? आईपी एड्रेस से खुला राज
बता दें कि इससे पहले भी बेंगलुरु के कई बड़े और आलीशान होटलों को, राजधानी दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को और दिल्ली-NCR के 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल भेजा गया था.
ये भी पढ़ें- लेडी श्रीराम और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
कुछ समय से लगातार दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों में स्कूल, अस्पतालों को धमकी भरे ई-मेल मिले थे. साथ ही दिल्ली, मुंबई, गोवा, नागपुर और कोलकाता के हवाई अड्डों के विभिन्न सरकारी भवनों को विदेश से धमकी भरे मेल किए गए थे.
दीपेश त्रिपाठी