औरंगाबाद, उस्मानाबाद का नाम बदलने का मामला बॉम्बे HC पहुंचा, कोर्ट ने कहा- क्या नियमों का पालन हुआ

महाराष्ट्र कैबिनेट ने पिछले साल औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव करने का फैसला किया था. इन नामों को बदलने के लिए 16 जुलाई 2022 को कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया गया था और इन्हें केंद्र सरकार को फॉरवर्ड कर दिया था. 

Advertisement
बॉम्बे हाईकोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट

विद्या

  • मुंबई,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:30 AM IST

बॉम्हे हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया है कि क्या औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों के नाम बदलने के कैबिनेट के फैसले पर आपत्ति जताई गई थी. हाईकोर्ट ने नाम बदलने के कैबिनेट के फैसले पर तत्काल कोई रोक लगाने के याचिकाकर्ताओं की मांग स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. 

कार्यवाहक चीफ जस्टिस एसवी गंगापुरवाला और जस्टिस संदीप मार्ने की पीठ ने राज्य सरकार से यह भी बताने को कहा कि क्या प्रशासन शहर का नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी किए बिना नए नामों का इस्तेमाल कर सकता है.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र कैबिनेट ने पिछले साल औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव करने का फैसला किया था. इन नामों को बदलने के लिए 16 जुलाई 2022 को कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया गया था और इन्हें केंद्र सरकार को फॉरवर्ड कर दिया था. 

सुनवाई के दौरान पीठ ने केंद्र सरकार की पैरवी कर रहे वकील से कहा कि क्या शहरों का नाम बदलने पर कोई आपत्ति जताई गई थी. इस पर वकील ने कहा कि हमें सिर्फ प्रस्ताव मिला था.

पीठ ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि केंद्र सरकार अभी भी इस पर आपत्ति का स्वागत करती है और नामों को बदलने की प्रक्रिया पूरी किए बगैर उन्होंने अदालत का रुख किया है.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement