बॉम्बे HC से शिंदे सेना को मिला झटका, BJP उम्मीदवार के खिलाफ पहुंची थी कोर्ट

बॉम्बे हाई कोर्ट ने वाशी से बीजेपी उम्मीदवार निलेश भोजने को राहत देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से उनका नामांकन खारिज करने के फैसले को गलत करार दिया और उनकी उम्मीदवारी को वैध माना. अदालत ने साफ किया कि महाराष्ट्र नगर निगम अधिनियम की धारा 10(1D) केवल मौजूदा पार्षदों पर लागू होती है, न कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर.

Advertisement
कोर्ट ने यह माना कि जिस अवैध निर्माण का आरोप है, वह भोजने ने नहीं बल्कि उनके पिता ने कराया था. (File Photo: ITG) कोर्ट ने यह माना कि जिस अवैध निर्माण का आरोप है, वह भोजने ने नहीं बल्कि उनके पिता ने कराया था. (File Photo: ITG)

विद्या

  • मुंबई,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को वाशी से बीजेपी उम्मीदवार निलेश भोजने को बड़ी राहत दी है. अदालत ने उनका नामांकन खारिज करने के रिटर्निंग ऑफिसर के फैसले को गलत बताया. राहत मिलने के बाद निलेश भोजने ने रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ प्रशासनिक जांच की मांग भी की है.

निलेश भोजने का नामांकन भ्रष्टाचार के आरोप के आधार पर खारिज किया गया था. यह आपत्ति शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के उम्मीदवार और जिला प्रमुख किशोर पाटकर ने दर्ज कराई थी. हालांकि राज्य में बीजेपी और शिंदे गुट की शिवसेना महायुति में साथ हैं, लेकिन नवी मुंबई में दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

सिर्फ मौजूदा पार्षदों पर लागू होता है कानून

हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम ए. अंखाड़ की पीठ ने भोजने के वकील नवरोज सीरवई की दलील को स्वीकार किया. अदालत ने कहा कि महाराष्ट्र नगर निगम अधिनियम 1949 की धारा 10(1D), जिसके आधार पर नामांकन खारिज किया गया, केवल मौजूदा पार्षदों पर लागू होती है, न कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर.

भोजने ने अदालत को बताया कि जिस अवैध निर्माण का आरोप लगाया गया है, वह उनके पिता ने कराया था, न कि उन्होंने. उन्होंने कहा कि यह मकान उन्हें माता-पिता से गिफ्ट में मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके इलाके में ऐसे करीब 4000 निर्माणों को नियमित करने की प्रक्रिया चल रही है.

नामांकन खारिज करने का फैसला गलत, उम्मीदवारी वैध

किशोर पाटकर की ओर से पेश वकील अनिल साखरे ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसमें दखल नहीं दिया जाना चाहिए. हालांकि अदालत ने पहले ही गुरुवार को भोजने के वार्ड का चुनाव रोक दिया था. शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से पेश वकील तेजस दांडे ने अदालत को बताया कि अगर याचिका मंजूर होती है तो बैलेट पेपर दोबारा छापकर चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सकती है.

Advertisement

इसके बाद हाई कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर के नामांकन खारिज करने के फैसले को साफ तौर पर गलत बताते हुए रद्द कर दिया और नवी मुंबई महानगरपालिका के वार्ड 17-ए से निलेश भोजने की उम्मीदवारी को वैध करार दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement