Mumbai: थूकने पर हत्या, 3 साल से जेल में बंद आरोपी को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत

मुंबई में सड़क पर थूकने को लेकर हुए झगड़े में हत्या के आरोपी शरद निमसे को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. आरोपी पिछले 3 साल से जेल में था और उसे मेडिकल समस्याएं भी हैं. हाईकोर्ट ने माना कि यह घटना अचानक हुई, जबकि ट्रायल शुरू भी नहीं हुआ है.

Advertisement
बॉम्बे हाईकोर्ट (पीटीआई) बॉम्बे हाईकोर्ट (पीटीआई)

विद्या

  • मुंबई,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सड़क पर थूकने के मामूली विवाद में हुई हत्या के मामले में आरोपी को तीन साल बाद जमानत दे दी है. यह मामला 18 दिसंबर 2021 का है, जब शरद नामदेव निमसे और मृतक दोनों अपनी-अपनी बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान शरद द्वारा अनजाने में थूका गया थूक मृतक पर गिर गया, जिससे वह नाराज हो गया.

दोनों में कहासुनी और झगड़ा हो गया. आरोप है कि निमसे ने पहले मृतक को रोका, गाली दी और उसकी बाइक की चाबी निकाल ली. इसके बाद उसने अपने भाइयों को बुलाया ताकि मृतक को सबक सिखाया जा सके. इसी दौरान हुए झगड़े में शरद ने चाकू से मृतक के सीने पर वार कर दिया और वहां से भाग गया.

Advertisement

हत्या के आरोपी को तीन साल बाद जमानत

निमसे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया और वह पिछले 3 साल 3 महीने से जेल में था. कर्जत की सेशंस कोर्ट ने पहले उसकी जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि उस पर पहले से भी दो केस दर्ज हैं और उसे कानून का कोई डर नहीं है.

आरोपी को हर्निया जैसी मेडिकल समस्याएं

हालांकि, हाईकोर्ट में आरोपी के वकील अंजलि अवस्थी ने दलील दी कि यह घटना अचानक हुई थी और कोई पूर्व नियोजन नहीं था. साथ ही बताया गया कि आरोपी को हर्निया जैसी मेडिकल समस्याएं हैं और वह लंबे समय तक खड़ा भी नहीं रह सकता. जस्टिस मिलिंद जाधव की बेंच ने माना कि अभी आरोप तय भी नहीं हुए हैं और ट्रायल शुरू नहीं हुआ है, इसलिए आरोपी को जमानत दी जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement