बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे की SUV खाई में गिरी, श्मशान घाट के पास असंतुलित हुई थी कार, पसली टूटी

बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे चार लोगों के साथ एसयूवी से दहिवाडी गांव जा रहे थे. पुणे-पंडरपुर रोड पर फलटन कस्बे से श्मशान घाट के पास उनकी कार असंतुलित हो गई और खाई में जा गिरी. हादसे में विधायक समेत चार लोग घायल हुए. विधाय की पसली में फ्रेक्चर हुआ है. उन्हें पुणे के रूबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
विधायक जयकुमार गोरे (फाइल फोटो). विधायक जयकुमार गोरे (फाइल फोटो).

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में विधायक जयकुमार गोरे (Jaikumar Gore) समेत चार लोग घायल हुए हैं. विधायक को रिब फ्रैक्चर (पसली) हुआ है और उनके साथ मौजूद दो लोगों को गंभीर चोट आई है. एक और व्यक्ति को हल्की चोट आई है. 

हादसा शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे हुआ. जब संतुलन खोने के बाद उनकी एसयूवी खाई में जा गिरी. घायल विधायक का पुणे के रूबी अस्पताल में इलाज चल रही है. हादसे में जो गंभीर घायल हुए हैं उन्हें बारामती रेफर किया गया है. 

Advertisement

दरअसल, बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे चार लोगों के साथ एसयूवी से दहिवाडी गांव जा रहे थे. पुणे-पंडरपुर रोड पर फलटन कस्बे से गुजरने के दौरान श्मशान घाट के पास अचानक से उनकी कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी थी.

हादसे में विधायक समेत चार लोग घायल हुए. उनकी पसली में फ्रेक्चर हुआ. वहीं, उनके दो साथियों को गंभीर चोट आई है. एक को हल्की चोट आई हैं. सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement