पुलिसकर्मी बनकर मुंबई के शख्स से लूटे 31 लाख रुपये... बेंगलुरु से 8 गिरफ्तार

नवी मुंबई पुलिस ने डकैती और अपहरण के मामले में बेंगलुरु से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिसकर्मी बनकर एक व्यक्ति से 31.7 लाख रुपये लूटे थे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने डकैती और अपहरण के मामले में बेंगलुरु से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिसकर्मी बनकर एक व्यक्ति से 31.7 लाख रुपये लूटे थे. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. वरिष्ठ निरीक्षक देवीदास कटले ने बताया कि आरोपियों को 31 मई को नवी मुंबई के जुईनगर इलाके में हुई वारदात के 36 घंटे के भीतर 2 जून को बेंगलुरु के अपरपेट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पीड़ित दूसरों के लिए एटीएम में नकदी जमा करने का काम करता था और गिरोह ने 31 मई की सुबह जुईनगर में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम पर उसे निशाना बनाया. आरोपियों में से एक ने पुलिसकर्मी बनकर पीड़ित को मुक्का मारा, गाली-गलौज की और उसे जबरन कार में बैठा लिया. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को धमकाया और पाम बीच रोड पर छोड़ने से पहले 31.73 लाख रुपये की नकदी छीन ली.

यह भी पढ़ें: 8 साल, 34 मर्डर और लूट... दिन में दर्जी रात में कसाई बन जाता था ये सीरियल किलर, दहला देगी कहानी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमारी जांच टीम ने अपराध में इस्तेमाल की गई कार की पहचान कर ली है. ड्राइवर से पूछताछ करने पर हमें पता चला कि आरोपियों ने केरल साइबर पुलिस के पुलिस अधिकारी बनकर सानपाड़ा पुल से कार ली और लूटपाट करने के बाद उसे वहीं छोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह बेंगलुरु भाग गया है.

Advertisement

इसके बाद एक टीम बेंगलुरु भेजी गई. आरोपी केरल और तमिलनाडु के मूल निवासी हैं और पुलिस ने उनके पास से 30.4 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद किया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(2) (डकैती), 138 (अपहरण), 204 (लोक सेवक का भेष बदलना) और 61 (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement