पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है. लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और आतंकियों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान की अलोचना कर रहे हैं. साथ ही पाकिस्तान का झंडा भी जला रहे हैं. इसी क्रम में बजरंग दल ने बीती रात शनिवार को मुंबई के वकोला इलाके में मंदिर में आरती के बाद पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान और पलेस्टाइन (फिलिस्तीन) का झंडा जलाया.
इस पर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने सवाल उठाए, जिसके बाद दो गुटों के कुछ लोगों के बीच झड़प हो गई. इससे स्थिति भी तनावपूर्ण हो गई थी. हालांकि, इस मामले में वाकोला पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2) और 190 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार अब नहीं बच पाएंगे, NIA को जांच में मिले अहम सुराग
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी झंडा जलाने को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन जांच जारी है. मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में दो समुदायों के लोग एकत्रित हुए हैं. दोनों समुदायों के लोग एक दूसरे से हाथापाई कर रहे हैं. हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद दोनों समुदायों के कुछ लोग बीच-बचाव भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछ-पूछकर फायरिंग कर दी थी. जिससे 28 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से ही देश के लोग आक्रोशित हैं.
ऋत्विक भालेकर