अटल सेतु 'पिकनिक स्पॉट' नहीं, सेल्फी-तस्वीरें क्लिक करने पर होगी FIR, मुंबई पुलिस की चेतावनी

अटल सेतु पर अगर आप रुकते हैं और सेल्फी-तस्वीरें क्लिक करते हैं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है. मुंबई पुलिस ने इस बारे में चेतावनी जारी की है कि यहां रुक कर तस्वीरें लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. लोग पुल को 'पिकनिक स्पॉट' जैसा मानकर रुक जाते थे, जिसके बाद पुलिस ने चेतावनी दी.

Advertisement
अटल सेतु अटल सेतु

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

अटल सेतु 'कोई पिकनिक स्पॉट' नहीं है. अगर आप अपनी गाड़ी रोक कर तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश करते हैं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है. मुंबई पुलिस ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पुल पर यात्रा करने वालों को यह चेतावनी दी है. लोग अपने सोशल मीडिया पर अटल सेतु की तस्वीरें शेयर कर रहे थे. देखा गया कि लोग यहां अपनी गाड़ी रोक कर मानो 'पिकनिक' मना रहे थे. कथित रूप से गंदगी फैला रहे थे, जिसके बाद पुलिस को चेतावनी जारी करनी पड़ी.

Advertisement

अटल सेतु का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी को उद्घाटन किया था. इसे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) भी कहा जाता है. यह पुल 21.8 किलोमीटर लंबा है. इसके उद्घाटन के बाद लोगों को देखा गया कि वे पुल पर अपने वाहन रोक कर एंजॉय कर रहे थे. सेल्फी क्लिक कर रहे थे और समुद्र के मनमोहक नजारे का मजा ले रहे थे. हालांकि, यह खतरनाक हो सकता था और इससे सड़क दुर्घटनाएं हो सकती थी.

अटल सेतु पर तस्वीरें क्लिक करना अवैध, होगी कार्रवाई

मुंबई पुलिस द्वारा साझा किए गए तस्वीर में देखा जा सकता है कि लोग पुल पर गंदगी मचा रहे थे. सोशल मीडिया पर भी ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जिसमें पुल पर गंदगी देखा गया. मुंबई पुलिस ने कहा कि अटल सेतु पर रुक कर तस्वीरें क्लिक करना "अवैध" है. साथ ही कहा कि अब अगर लोग यहां रुकते हैं और सेल्फी क्लिक करते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Advertisement

लोग अटल सेतु को समझ रहे 'पिकनिक स्पॉट'

मुंबई पुलिस ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि अटल सेतु वाकई देखने में आनंद देता है लेकिन इसपर रुकना और तस्वीरें क्लिक करना अवैध है. आप अगर यहां रुकते हैं तो आप पर एफआईआर हो सकती है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कैसे अटल सेतु को 'पिकनिक स्पॉट' समझकर वहां रुक कर सेल्फी और तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement