मुंबई पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल, बाला साहेब का किया जिक्र, उद्धव ठाकरे को बताया शेर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को मुंबई दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और सिंबल विवाद में उनके साथ खड़े नजर आए. नाम और निशान विवाद पर उद्धव के स्टैंड का समर्थन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उद्धव ठाकरे का सब कुछ चोरी कर लिया गया है.

Advertisement
CM केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात (फोटो- आजतक) CM केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात (फोटो- आजतक)

पारस दामा

  • मुंबई,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि उद्धव के पिता शेर थे और उद्धव भी शेर हैं. सीएम केजरीवाल ने शिवसेना के नाम और निशान विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे का सब कुछ चोरी कर लिया गया है.  

शुक्रवार को मुंबई में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वेनर अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, AAP सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. 

Advertisement

उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब कोरोना पीक पर था तब उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में कोरोना को जैसे कंट्रोल किया वो काबिल-ए-तारीफ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार पूंजीपतियों को बचाने के लिए देश को गिरवी रख रही है उसपर हमने आज चर्चा की है. उन्होंने कहा कि देश तभी आगे बढ़ेगा जब हम एक दूसरे से कुछ सीखें. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को मुंबई से बहुत कुछ सीखना है.

अरविंद केजरीवाल ने शिवसेना सिंबल विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे का सब कुछ चोरी कर लिया गया है. उन्होंने बाला साहेब ठाकरे को याद करते हुए कहा कि  

बता दें कि इस मुलाकात का इसलिए भी महत्व है क्योंकि AAP ने घोषणा की है कि वो आगामी बीएमसी का चुनाव लड़ेगी. उद्धव के पिता शेर थे और उद्धव भी शेर हैं. 

Advertisement

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के नतीजे के बाद बीजेपी से चल रहे टकराव पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस गुंडागर्दी की क्या जरूरत है, दिल्ली की जनता ने हमें मौका दिया है, बीजेपी इसमें बार बार रोड़े अटका रही है. केजरीवाल ने कहा कि हमने देश की हालात के बारे में बात की है, महंगाई का मुद्दा बहुत बड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कुछ लोगों को फ़ायदे देने के लिए देश को बेच रही है, अभी पता चला है की एलआईसी भी घाटे में चल रही है. 

इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाब में खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह से जुड़े घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनके राज्य में नफरत की कोई जगह नहीं है. एक टीवी कार्यक्रम में भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की जमीन उपजाऊ है, यहां आप जो कुछ भी बोते हैं उपज अच्छी होती है, लेकिन यहां नफरत की फसल नहीं पैदा होती है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement