सचिन वाजे के साथ कार में थे मनसुख हिरेन, 4 मार्च को मिला था शव, CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा

एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सचिन वाजे और मनसुख हिरेन एक ही कार में सवार दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सीसीटीवी फुटेज 17 फरवरी का है.

Advertisement
मनसुख हिरेन और सचिन वाजे (फाइल फोटो) मनसुख हिरेन और सचिन वाजे (फाइल फोटो)

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • 17 फरवरी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
  • सचिन वाजे की कार में बैठता दिखा मनसुख हिरेन

एंटीलिया केस में जिस स्कॉर्पियो से जिलेटिन की छड़ें बरामद की गई थी, उसके मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के मामले मं एक नया खुलासा हुआ. एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सचिन वाजे और मनसुख हिरेन एक ही कार में सवार दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सीसीटीवी फुटेज 17 फरवरी का है.

सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की एक कैब सीएसटी स्टेशन पर रुकती है, उससे मनसुख हिरेन बाहर निकलते हैं. दूसरे सीसीटीवी फुटेज में एक नीली ऑडी कार दिखाई दे रही है, जिसका इस्तेमाल सचिन वाजे कर रहे थे. यह ऑडी कार एक ट्रैफिक सिग्नल पर रूकती है, जिसमें मनसुख हिरेन सवार हो जाते हैं.

Advertisement
सीसीटीवी फुटेज

नीली ऑडी कार को सचिन वाजे चला रहे थे और उनकी कार में मनसुख हिरेन बैठते दिकाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि 4 मार्च को मनसुख की लाश मिली थी. उनकी संदिग्ध मौत हुई थी. परिजनों का आरोप था कि मनसुख की हत्या सचिन वाजे ने की. इस मामले की एटीएस जांच कर रही थी, लेकिन अब एनआईए जांच करेगी.

इस बीच सचिन वाजे को लेकर महाराष्ट्र एटीएस सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि 4 मार्च को वाजे ने फोन करके मनसुख हिरेन को ठाणे बुलाया था, साथ में 3- 4 लोग भी थे और बाद में दफ्तर लौटकर वाजे ने रेड के जरिए जांच को गुमराह करने की कोशिश भी की. पुलिस को फॉरेंसिंक रिपोर्ट का इंतजार है.

वहीं, इस मामले की जांच कर रही महाराष्ट्र एटीएस का मानना है कि हिरेन को बेहोश करने के लिए पहले क्लोरोफॉर्म का इस्तेमाल किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. मनसुख हिरेन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके चेहरे पर हत्या से पहले चोट लगी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement