अमरावती: हत्यारे इंतजार में खड़े रहे, लेकिन फेल हो गया था प्लान, अगले दिन हत्या को दिया अंजाम

उमेश कोल्हे ने Black Freedom नाम से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी. इसके बाद यूसुफ खान ने इसे Rahbariya नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप के अलावा अन्य ग्रुप्स और पर्सनल चैट पर वायरल किया. तभी यूसुफ खान समेत सभी आरोपियों ने उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची.

Advertisement
उमेश कोल्हे की हत्या में शामिल आरोपी उमेश कोल्हे की हत्या में शामिल आरोपी

मुनीष पांडे

  • अमरावती,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • 19 जून को मीटिंग कर रची गई थी उमेश की हत्या की साजिश
  • 20 जून को की जानी थी उमेश की हत्या
अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे मर्डर केस में सातों आरोपियों को अमरावती कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन की ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया गया. उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, उमेश कोल्हे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी. इसके बाद आरोपी यूसुफ खान ने उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची और बाकी आरोपियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया. आईए जानते हैं कि पूरी साजिश कैसे रची गई?

उमेश कोल्हे ने Black Freedom नाम से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डाली थी. इसके बाद यूसुफ खान ने इसे Rahbariya नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप के अलावा अन्य ग्रुप्स और पर्सनल चैट पर वायरल किया. तभी यूसुफ खान समेत सभी आरोपियों ने उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची. 

Advertisement

19 जून को आतिब, शोएब, इरफान शेख ने मीटिंग की. यह तय किया गया कि अगले दिन यानी 20 जून को कोल्हे की हत्या की जाएगी. शोएब को धारदार चाकू खरीदने का काम दिया गया. उसने अपने दोस्त से 300 रुपए में चाकू खरीदा. 

उमेश को 20 जून को मारने का प्लान था. सभी आरोपी तय जगह पर घंटों इंतजार करते रहे. लेकिन उमेश दूसरे रास्ते से घर चला गया. ऐसे में आरोपियों का प्लान बर्बाद हो गया. 21 जून को सात में से तीन आरोपी उमेश कोल्हे की दुकान के पास खड़े थे और चार आरोपियों को घटना को अंजाम देने उमेश के बारे में हर मिनट की जानकारी दे रहे थे. 

जब 21 जून को उमेश दुकान से निकले तो इसकी जानकारी शोएब को दी गई. शोएब ने चाकू से उमेश पर हमला किया. शोएब के साथ एक आरोपी और मौजूद था. जबकि तीसरा आरोपी बाइक लेकर खड़ा था. तीनों आरोपी हत्या को अंजाम देकर फरार हो गए. इसके बाद बाइक जंगल में छिपा दी गई. इरफान शेख नागपुर चला गया. हालांकि, बाद में वह गिरफ्तार हो गया. 
 
7 आरोपी हुए गिरफ्तार

Advertisement

उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून को अमरावती के घंटाघर के श्याम चौक इलाके में हुई थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कोल्हे की गर्दन पर चाकू से वार किया था. हमले के वक्त उमेश बाइक से अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों इरफान खान, मुदस्सर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान, आतिब रशीद और यूसुफ खान को गिरफ्तार किया है. वहीं, 8वां आरोपी शमीम अभी भी फरार है, उसने कोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement