पड़ोसी ने दी मां-बेटे को दर्दनाक मौत, लेना चाहता था पिता की मौत का बदला

अमरावती जिले के तिवसा में पुरानी रंजिश के चलते दोहरे हत्याकांड ने सनसनी फैला दी. आरोपी रोहन अवझाड ने पड़ोसी अमोल डाखोरे और उनकी मां सुशीला पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. बीच-बचाव में 10 साल के एक लड़का भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
पड़ोसी ने की मां बेटे की हत्या पड़ोसी ने की मां बेटे की हत्या

धनंजय साबले

  • अमरावती,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

महाराष्ट्र में अमरावती जिले के तिवसा शहर में आज सुबह हुए दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुरानी रंजिश और बदले की भावना से हुई इस वारदात में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक 10 साल का मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

अशोक नगर निवासी अमोल डाखोरे और उनकी मां सुशीला डाखोरे घर के सामने बैठे थे. तभी पड़ोसी रोहन अवझाड ने धारदार हथियार से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. वारदात में अमोल डाखोरे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल सुशीला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. वइस हमले में बीच-बचाव करने पहुंचे 10 साल के हिमांशु डाखोरे का भी हाथ बुरी तरह जख्मी हुआ और उसकी दो उंगलियां कट गईं.

Advertisement

पुलिस की दी जानकारी के तहत यह हमला पुराने हत्या से जुड़ा था. दरअसल, वर्ष 2023 में अमोल डाखोरे पर आरोपी के पिता सुधाकर अवझाड की हत्या का आरोप था. उसी घटना का बदला लेने के लिए सुधाकर का बेटा रोहन इस खून-खराबे को अंजाम देने पहुंचा था.

घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आरोपी रोहन अवझाड को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस निरीक्षक गोपाल उपाध्याय ने बताया कि यह वारदात पूरी तरह पुराने विवाद और प्रतिशोध की भावना का परिणाम है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement