NDA में सीट शेयरिंग पर पेच फंसने के बाद महाराष्ट्र पहुंचे अमित शाह, 2 दिन में इन इलाकों का करेंगे दौरा

अमित शाह का आज अकोला, जलगांव और छत्रपति संभाजीनगर में कार्यक्रम है. अकोला और संभाजीनगर में अमित शाह रोड शो करेंगे, जबकि संभाजी नगर में सार्वजनिक बैठक करेंगे.

Advertisement
अमित शाह दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं (फाइल फोटो) अमित शाह दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं (फाइल फोटो)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. वह सोमवार रात 10 बजे संभाजीनगर (औरंगाबाद) पहुंचे. गृहमंत्री महाराष्ट्र में तीन महत्वपूर्ण क्षेत्र यानी मराठवाड़ा, विदर्भ, खानदेश का दौरा करेंगे. मराठवाड़ा मराठा आरक्षण का केंद्र है. इसमें जालना भी है, जहां से मनोज जारांगे पाटिल आते हैं. गृहमंत्री का महाराष्ट्र दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब सूबे की सियासत में हलचल बढ़ी हुई है. दरअसल, महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर पेच फंस गया है, बताया जा रहा है कि सहयोगी दल राकांपा (अजित पवार खेमा) और शिवसेना (सीएम एकनाथ शिंदे खेमा) आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अधिक सीटों का दावा कर रहे हैं. इससे भाजपा पर दबाव बढ़ता दिख रहा है. 

Advertisement

बता दें कि अमित शाह का आज अकोला, जलगांव और छत्रपति संभाजीनगर में कार्यक्रम है. अकोला और संभाजीनगर में अमित शाह रोड शो करेंगे, जबकि संभाजी नगर में सार्वजनिक बैठक करेंगे.

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यभूमि महाराष्ट्र के 2 दिवसीय प्रवास पर छत्रपति संभाजीनगर पहुंचा. मंगलवार को अकोला, जलगांव और छत्रपति संभाजीनगर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं और हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए उत्साहित हूं.


अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा भाजपा द्वारा लोकसभा चुनावों के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के कुछ दिनों बाद हो रहा है, जिसमें महाराष्ट्र से किसी भी उम्मीदवार का नाम नहीं है. संभवतः  शायद सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारा फाइनल नहीं होने के कारण ही बीजेपी ने महाराष्ट्र को अपनी पहली सूची में शामिल नहीं किया. 
 

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement