महाराष्ट्र के भिवंडी में पकड़ा गया धर्म परिवर्तन रैकेट... अमेरिकी नागरिक समेत तीन गिरफ्तार

ठाणे के भिवंडी इलाके में पुलिस ने धर्म परिवर्तन रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में तीन आरोपी अरेस्ट हुए हैं, जिनमें एक अमेरिकी नागरिक भी है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी आवश्यक सबूत जब्त कर लिए हैं.

Advertisement
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट. (Photo: Representational) पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट. (Photo: Representational)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 05 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में एक धर्म परिवर्तन रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. आरोपियों के खिलाफ जो केस दर्ज हुआ है, उसमें स्थानीय लोगों को जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए भड़काने का आरोप है.

पुलिस के अनुसार, घटना भिवंडी के चिम्बिपाड़ा इलाके की है. गिरफ्तार आरोपियों में अमेरिकी नागरिक 58 वर्षीय जेम्स वॉटसन के साथ दो अन्य भारतीय 42 वर्षीय सैनाथ गणपति सर्पे और 35 वर्षीय मनोज कोल्हा शामिल हैं. शुक्रवार की दोपहर आरोपियों ने स्थानीय ग्रामीणों के एक घर के बाहर बैठक की, जिसमें उन्होंने प्रार्थना करवाई और ईसाई धर्म से संबंधित पुस्तकें बांटीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मोमबत्ती और बाइबिल रख गरीब हिंदू परिवारों का कराते थे धर्म परिवर्तन, हरदोई से 8 गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की कि ईसाई धर्म अपनाने से उनके सभी रोग और शारीरिक कष्ट दूर हो जाएंगे. ग्रामीणों ने इस दौरान पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. अधिकारियों ने कहा कि यह रैकेट लंबे समय से इलाके में सक्रिय था. ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन के बहाने भ्रमित कर रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्रामीणों को धर्म परिवर्तन के नाम पर धार्मिक किताबें बांटते और प्रार्थना करवाते थे.

भिवंडी पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ उकसाने और अवैध धर्म परिवर्तन की कोशिश करने के आरोप हैं. पुलिस ने रैकेट की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इसके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह से जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश दंडनीय अपराध है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement