Maharashtra: लिफ्ट में 12 साल के बच्चे को थप्पड़ मारा, फिर हाथ पर काटा, घटना CCTV में कैद

महाराष्ट्र के अंबरनाथ के पालेगांव में एक 12 साल के बच्चे की लिफ्ट में पिटाई का मामला सामने आया है. आरोपी कैलाश थवानी ने बच्चे को थप्पड़ मारा और हाथ पर काट लिया. यह सब लिफ्ट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने पहले मामूली मामला दर्ज किया, जिससे परिजन नाराज हो गए. बाद में चार दिन बाद केस दर्ज हुआ.

Advertisement
लिफ्ट में 12 साल के बच्चे को पीटा लिफ्ट में 12 साल के बच्चे को पीटा

मिथिलेश गुप्ता

  • अंबरनाथ,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

महाराष्ट्र के अंबरनाथ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 12 साल के बच्चे की लिफ्ट में पिटाई कर दी गई. यह पूरी घटना पालेगांव स्थित पटेल जेनॉन हाउसिंग प्रोजेक्ट की एक लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

शंकरलाल पांडे का बेटा त्यागी पांडे 4 जुलाई की शाम 5 बजे ट्यूशन के लिए घर से निकला था. जब वह 14वीं मंजिल से लिफ्ट से नीचे जा रहा था, तो लिफ्ट 9वीं मंजिल पर रुकी. सामने कोई नहीं दिखा तो त्यागी ने दरवाजा बंद करने का बटन दबा दिया.

Advertisement

लिफ्ट में 12 साल के बच्चे की पिटाई 

इसी दौरान 9वीं मंजिल पर रहने वाला कैलाश थवानी लिफ्ट में घुसा और त्यागी को थप्पड़ मार दिया. इतना ही नहीं, उसने त्यागी के हाथ पर दांतों से काटा भी. लिफ्ट में मौजूद एक महिला हाउसकीपर ने समझदारी दिखाते हुए लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर रोककर त्यागी को बाहर निकाला. लेकिन कैलाश वहीं नहीं रुका, उसने लॉबी में फिर से त्यागी पर हाथ उठाया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना के बाद त्यागी की मां शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने सिर्फ गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया. परिवार की नाराजगी के बाद चार दिन बाद मामला दर्ज किया गया. स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं और सख्त कदम की मांग कर रहे हैं. अब देखना है कि आरोपी पर क्या कार्रवाई होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement