Advertisement

Ajit Pawar Funeral LIVE: अजित पवार पंचतत्व में विलीन... बेटे पार्थ ने दी मुखाग्नि, बारामती ने नम आंखों से 'दादा' को दी विदाई

ऋत्विक भालेकर | बारामती, महाराष्ट्र | 29 जनवरी 2026, 2:24 PM IST

Ajit Pawar Funeral News LIVE Updates: 28 जनवरी को बारामती में लैंडिंग के दौरान हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई. सूबे की सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. बारामती में हुए अंतिम संस्कार में अजित पवार की एक झलक के लिए लोगों का हुजूम नजर आया.

बारामती में हुआ अजित पवार का अंतिम संस्कार (Photo: PTI)

Ajit Pawar Funeral LIVE News & Latest Updates: बुधवार, 28 जनवरी को महाराष्ट्र के बारामती में हुए प्लेन क्रैश हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का अचानक निधन हो गया. यह हादसा लैंडिंग की कोशिश करते वक्त हुआ और प्लेन के अंदर बैठे अजित पवार सहित पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव की मौत हो गई. इस घटना ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी और सूबे की राजनीति में एक नया ख़ालीपन आ गया. महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत काम करने वाले AAIB हादसे की जांच कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट (ADR) का मामला दर्ज किया है.

महाराष्ट्र के बारामती में अजित पवार का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शरद पवार, सुप्रिया सुले, नितिन गडकरी, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट में अजित पवार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. 

बारामती प्लेन क्रैश और अजित पवार के अंतिम संस्कार से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए LIVE ब्लॉग से जुड़े रहें.

2:24 PM (57 मिनट पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: अजित पवार की याद में फूट-फूटकर रोईं उनकी 'लाडली बहनें'

Posted by :- Sakib

अज‍ित पवार का अंत‍िम संस्कार गुरुवार को बारामत‍ी के कोटवाड़ी में स्थि‍त विद्या प्रतिष्ठान मैदान में हो रहा है. मौके पर पहुंचे सभी लोगों और समर्थकों समेत नेताओं ने घटना पर संवेदनाएं जताईं. इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय महिलाएं अपने अज‍ित दादा को याद करते हुए काफी भावुक हो गईं. 

 

12:34 PM (2 घंटे पहले)

Ajit Pawar Cremation LIVE: राजकीय सम्मान के साथ किया गया अजित पवार का अंतिम संस्कार

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र के बारामती में प्लेन क्रैश में हुए निधन के बाद, आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अजित पवार का अंतिम संस्कार किया गया. बारामती में क्रैश हुए विमान में सवार सभी पांच लोग मारे गए, जिनमें अजित पवार, उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर, एक अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर शामिल थे. महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: अजित पवार का अंतिम संस्कार, विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे अमित शाह; Video

12:30 PM (2 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: अजित पवार का सियासी सफर बारामती में खत्म...

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के अंतिम संस्कार की सभी रस्में बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट पूरी की गईं. इस तरह, बारामती से शुरू हुई अजित पवार का सियासी सफर इसी इलाके में खत्म हुआ.

12:10 PM (3 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: अजित पवार को बेटे पार्थ ने दी मुखाग्नि

Posted by :- Sakib

एनसीपी नेता अजित पवार पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. अजित पवार के बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने अपने पिता की अंतिम संस्कार की रस्में निभाते हुए चिता को मुखाग्नि दी.

 

 
Advertisement
12:04 PM (3 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral News: अजित पवार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे एक्टर रितेश देशमुख

Posted by :- Sakib

एक्टर रितेश देशमुख बारामती में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

 

12:01 PM (3 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: अजित पवार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे VVIPs

Posted by :- Sakib

अजित पवार को श्रद्धांजलि देने के लिए कई बड़े नेताओं का बारामती आगमन हुआ है. आखिरी झलक पाने के लिए VVIPs का तांता लगा हुआ है. सीनियर नेताओं की लिस्ट में अमित शाह, एकनाथ शिंदे, नितिन गडकरी, राज ठाकरे, नितिन नवीन और प्रमोद सावंत सही कई नेताओं की मौजूदगी देखी गई. राज्य और देश के बड़े नेताओं की मौजूदगी अजित पवार के सियासी क़द को बयान करती है.

 

11:48 AM (3 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: CM फडणवीस और नितिन गडकरी ने अजित पवार को दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बारामती में महाराष्ट्र के अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें: अजित पवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

11:39 AM (3 घंटे पहले)

Ajit Pawar Cremation LIVE: अजित पवार को केंद्रीय अमित शाह ने पुष्प चक्र अर्पित किया

Posted by :- Sakib

अजित पवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन और एकनाथ शिंदे ने पुष्पचक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें: अजित पवार की अंतिम विदाई में सुशील और प्रणीति शिंदे

 

11:35 AM (3 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: अजित पवार के परिवार वालों ने दी अंतिम विदाई

Posted by :- Sakib

परिवार के सदस्यों ने अजित पवार को अंतिम विदाई दी, जिसमें सुप्रिया सुले और उनकी पत्नी, सुनेत्रा पवार एक साथ खड़ी थीं.

Advertisement
11:30 AM (3 घंटे पहले)

Ajit Pawar Cremation LIVE: अजित पवार की अंतिम यात्रा में पहुंचे मुस्लिम समर्थक, देखें क्या बोले

Posted by :- Sakib

बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अजित पवार का अंतिम संस्कार जारी है. काटेवाडी से लेकर विद्या प्रतिष्ठान तक अजित पवार के हजारों समर्थक जुटे हैं. इस दौरान यहां उनके कुछ मुस्लिम समर्थक भी पहुंचे. 

 

11:27 AM (3 घंटे पहले)

Ajit Pawar Cremation LIVE: अजित पवार को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचीं पत्नी सुनेत्रा 

Posted by :- Sakib

अजित पवार की पत्नी, सुनेत्रा पवार, अंतिम श्रद्धांजलि दे रही हैं.

 

11:24 AM (3 घंटे पहले)

Ajit Pawar Cremation LIVE: तिरंगे में लपेटा गया अजित पवार का शव

Posted by :- Sakib

तिरंगे में लिपटे अजित पवार के शव को अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान में लाया गया.

यह भी पढ़ें: अजित पवार की अंतिम यात्रा में पहुंचे मुस्लिम समर्थक, देखें क्या बोले

11:07 AM (4 घंटे पहले)

Ajit Pawar Cremation LIVE: अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई

Posted by :- Sakib

बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट में अजित पवार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले अजित पवार को 'गन सैल्यूट' दिया गया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार किसी की भी रही, 'डिप्टी' अजित पवार ही रहे... ऐसी रही 45 साल की पॉलिटिक्स!

10:59 AM (4 घंटे पहले)

Ajit Pawar Plane Crash News: पारदर्शी, फास्ट-ट्रैक तरीके से होगी बारामती प्लेन क्रैश की जांच 

Posted by :- Sakib

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि बारामती विमान दुर्घटना के बाद, सभी ज़रूरी रिस्पॉन्स और जांच तंत्र तुरंत एक्टिवेट कर दिए गए थे. अधिकारियों ने पूरी, पारदर्शी और समय पर जांच की ज़रूरत पर ज़ोर दिया. मंत्रालय ने आगे कहा कि जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है और दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है.

Advertisement
10:57 AM (4 घंटे पहले)

Baramati Plane Crash News: दिल्ली के राजौरी गार्डेन में किया जाएगा कैप्टन सुमित का अंतिम संस्कार

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र में हुए विमान हादसे में अजित पवार के साथ-साथ कुल पांच लोगों की मौत हुई. इसमें शामिल पायलट सुमित कपूर दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के रहने वाले थे. सुमित का पूरा परिवार राजौरी गार्डन के एम ब्लॉक में रह रहा है. जानकारी के मुताबिक, कैप्टन सुमित कपूर का शव मुंबई से यहां आएगा और पंजाबी बाग के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

(इनपुट- मनोरंजन)

 
10:48 AM (4 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral: बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे राज ठाकरे 

Posted by :- Sakib

MNS प्रमुख राज ठाकरे अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे.

यह भी पढ़ें: अजित पवार के क्रैश विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, अब दुर्घटना की असली वजह आएगी सामने

10:47 AM (4 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: बारामती पहुंचे अमित शाह, फडणवीस और एकनाथ शिंदे 

Posted by :- Sakib

कैंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अंतिम संस्कार की रस्मों में शामिल होने के लिए श्मशान घाट पहुंच गए हैं.

 

 

10:32 AM (4 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: अजित पवार के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे कई सीनियर नेता

Posted by :- Sakib

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मंत्री पंकजा मुंडे और राधाकृष्ण विखे पाटिल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंच चुके हैं.

(इनपुट- साहिल जोशी)

यह भी पढ़ें: 'दुख की घड़ी में अजित पवार के परिवार के साथ कांग्रेस', बोले मनोज कुमार

10:30 AM (4 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: अंतिम क्षणों में एक झलक देखने के लिए खचाखच भरा श्मशान घाट

Posted by :- Sakib

अजित पवार की अंतिम यात्रा विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड की ओर बढ़ रही है. श्मशान घाट पर हजारों-हजार लोगों का हुजूम घाट पर एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहा है.

Advertisement
10:12 AM (5 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: बारामती पहुंचे सीएम फडणवीस और एकनाथ शिंदे

Posted by :- Sakib

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे बारामती हेलीपैड पर अमित शाह का इंतजार कर रहे हैं. थोड़ी देर में अमित शाह के पहुंचने के बाद तीनों नेता अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

10:07 AM (5 घंटे पहले)

Ajit Pawar Cremation LIVE: पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Posted by :- Sakib

अजित पवार की अंतिम यात्रा शुरू होने पर उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

यह भी पढ़ें: 'Oh Sh*t...' अजित पवार के प्लेन क्रैश से पहले क्या थे क्रू के अंतिम शब्द, जिसके बाद सब कुछ हो गया खत्म

10:05 AM (5 घंटे पहले)

Ajit Pawar Plane Crash: क्रैश हुई प्लेन का ब्लैक बॉक्स किया गया बरामद

Posted by :- Sakib

बारामती एयर क्रैश घटना में लर्नजेट का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है. इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि अगर विमान का ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डेटा मिल जाता है, तो हादसे की वजह बनने वाली घटनाओं के सही क्रम का पता लगाने के लिए उनकी जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें: अजित पवार की अंतिम यात्रा शुरू; Video

9:57 AM (5 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: अजित पवार की 'अंतिम यात्रा' शुरू

Posted by :- Sakib

अजित पवार की अंतिम यात्रा उनके काटेवाड़ी आवास से शुरू हो गई है, उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है. यह यात्रा करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जल्द ही श्मशान घाट पहुंचेगी. यात्रा के साथ चल रहे समर्थकों ने 'अजीत दादा अमर रहें' के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें: 'दुख की घड़ी में अजित पवार के परिवार के साथ कांग्रेस', बोले मनोज कुमार

9:56 AM (5 घंटे पहले)

Ajit Pawar Plane Crash: भतीजे अजित के निधन के बाद शरद पवार का बड़ा बयान, सुनें क्या कहा

Posted by :- Sakib

अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन महाराष्ट्र की राजनीति और पवार परिवार के लिए बड़ा झटका है. इस बीच अजित पवार के चाचा शरद पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. 

 

Advertisement
9:51 AM (5 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: थोड़ी देर में बारामती पहुंचेंगे अमित शाह

Posted by :- Sakib

अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10.15 बजे बारामती पहुंचेंगे. पवार का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में होगा.

(इनपुट- जितेंद्र बहादुर)

 
9:48 AM (5 घंटे पहले)

Baramati Plane Crash: अजित पवार के सिक्योरिटी ऑफिसर का किया गया अंतिम संस्कार 

Posted by :- Sakib

अजित पवार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) विदित दिलीप जाधव का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. अजित पवार के साथ ही विदित दिलीप का भी प्लेन क्रैश हादसे में निधन को गया था.

 

9:28 AM (5 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE: बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में तैयारियां

Posted by :- Sakib

बारामती में विद्या प्रतिष्ठान मैदान अजित पवार के अंतिम संस्कार के लिए पूरी तरह तैयार है. अंतिम यात्रा जल्द ही शुरू होगी और करीब 10 बजे मैदान में पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार किसी की भी रही, 'डिप्टी' अजित पवार ही रहे... ऐसी रही 45 साल की पॉलिटिक्स! 

8:58 AM (6 घंटे पहले)

Ajit Pawar Plane Crash NEWS: AI वीडियो से समझें, कैसे हुआ अजित पवार का प्लेन क्रैश? 

Posted by :- Sakib

अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया. इस सब के बीच सब के मन में एक सवाल है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे? AI वीडियो के जरिए समझें पूरा सीन...

 

8:54 AM (6 घंटे पहले)

Ajit Pawar Plane Crash NEWS: एविएशन जांच टीम के साथ हादसे वाली जगह पहुंचे फॉरेंसिक अधिकारी

Posted by :- Sakib

एविएशन रेगुलेटर DGCA के अधिकारी, जांच पैनल के सदस्यों और फोरेंसिक टीमों के साथ, बारामती में दुर्घटना स्थल की जांच कर रहे हैं. यह वही जगह है, जहां पर अजित पवार का प्लेन क्रैश हुआ था और इसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी. 

यह भी पढ़ें: अजित पवार के निधन पर क्या बोले भूपेश बघेल?

 
Advertisement
8:47 AM (6 घंटे पहले)

Ajit Pawar News LIVE: काटेवाड़ी आवास पहुंचे अजित के बेटे जय पवार

Posted by :- Sakib

अजित पवार के बेटे जय पवार, काटेवाड़ी आवास पहुंचे.

 

यह भी पढ़ें: अजित पवार का निधन दुखद: CM मोहन चरण माझी

8:42 AM (6 घंटे पहले)

Ajit Pawar News LIVE: बारामती में शोक की लहर

Posted by :- Sakib

बारामती के लोग और अजित पवार के समर्थक बहुत दुखी हैं. कई लोग अपने प्यारे नेता को आखिरी विदाई देते समय फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें: कैसे हुआ अजित पवार का प्लेन क्रैश? AI वीडियो से समझें  

8:38 AM (6 घंटे पहले)

Ajit Pawar News: अजित पवार की अंतिम घड़ी भी घड़ी से जुड़ी

Posted by :- Sakib

अजित पवार की राजनीति में हर घड़ी की खास अहमियत रही है. चाचा की छाया से बाहर निकलकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. उनकी वे घड़ी जो उनके राजनीतिक सफर का निशान बनी, पार्टी का चिन्ह भी बनी और सत्ता की सुइयों से उनकी ताकत का प्रतीक भी बनी. 

 

8:30 AM (6 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral News: अजित पवार के काटेवाड़ी आवास पहुंचा उनका पार्थिव शरीर

Posted by :- Sakib

अजित पवार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार से पहले उनके काटेवाड़ी स्थित फार्म लाया गया.

8:20 AM (7 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral News: अजित पवार के बारामती आवास के लिए रवाना हुआ पार्थिव शरीर

Posted by :- Sakib

अजित पवार का शव कातेवाड़ी, बारामती स्थित उनके आवास पर ले जाया गया है, जहां हजारों लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए जमा हुए हैं.


 

Advertisement
7:42 AM (7 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral News: अजित पवार की अंतिम विदाई के लिए क्या तैयारियां हुई हैं?

Posted by :- Sakib
  • अजित पवार के अंतिम संस्कार की तैयारियां आखिरी चरण में हैं.
  • VIP मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने भारी सुरक्षा का बंदोबस्त किया है.
  • अमित शाह दिवंगत अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
  • पूरे राज्य से समर्थक अपने नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए विद्या प्रतिष्ठान आ रहे हैं.
  • अंतिम संस्कार के लिए रात भर में 8 फीट का स्टेज बनाया गया है.
  • स्टेज की सजावट और सुरक्षा आखिरी चरण में है.
  • विद्या प्रतिष्ठान में LED स्क्रीन लगाई गई हैं.
  • सजावट के लिए बड़ी संख्या में फूल स्टेज पर लाए गए हैं.
  • 10 बजे उनके पार्थिव शरीर को विद्या प्रतिष्ठान लाया जाएगा.
  • अंतिम संस्कार सुबह 11 से 11:30 बजे के आसपास पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

(इनपुट- अभिजीत करंडे)

7:39 AM (7 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral LIVE:अजित पवार के अंतिम संस्कार की पूरी टाइमलाइन

Posted by :- Sakib

अजित पवार का पार्थिव बारामती के काटेवाड़ी स्थित उनके निवास स्थान पर रखा जाएगा, जहां पर सुप्रिया सुले पहुंच चुकी हैं.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक पार्थिव काटेवाड़ी में रखा रहेगा.
इसके बाद एम्बुलेंस के जरिए पार्थिव शरीद को ग.दि.मा. सभागृह तक ले जाया जाएगा.
सुबह 9 बजे यहां से अंतिम यात्रा शुरू होगी और विद्या प्रतिष्ठान के मैदान पर अंतिम यात्रा खत्म होगी.
11 बजे अजित पवार के पार्थिव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

(इनपुट- ऋत्विक भालेकर)

यह भी पढ़ें: अजित पवार बारामती क्यों जा रहे थे?

7:36 AM (7 घंटे पहले)

Ajit Pawar News: रन वे नंबर 29 और अजित पवार के प्लेन क्रैश की पूरी कहानी

Posted by :- Sakib

अजित पवार के विमान में मुंबई से उड़ान भरने के बाद करीब 36 मिनट गुजर चुके थे और विमान बारामती एयरपोर्ट से केवल 6 किलोमीटर दूर था. एयर ट्रैफिक कंट्रोल और पायलट के बीच लगातार संपर्क बना हुआ था, जिसमें एटीसी ने पायलट को रनवे नंबर 29 पर लैंड करने का निर्देश दिया.

 

7:35 AM (7 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral: अजित पवार को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब

Posted by :- Sakib

बुधवार शाम को अजित पवार का पार्थिव शरीर बारामती के एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में लाया गया, जहां शोक में डूबे NCP कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने दिवंगत नेता के सम्मान में नारे लगाए. 'अजीत दादा अमर रहें' और 'अजीत दादा वापस आओ' जैसे नारे हवा में गूंज रहे थे, जब पार्थिव शरीर को उनके गृह क्षेत्र में लाया गया.

7:29 AM (7 घंटे पहले)

Ajit Pawar Cremation LIVE: प्लेन क्रैश से लेकर अब तक क्या कुछ पता चला?

Posted by :- Sakib

  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की चार्टर्ड फ्लाइट बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश करते समय क्रैश हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई.
  • विमान में उपमुख्यमंत्री, उनके स्टाफ के दो सदस्यों और दो क्रू सदस्यों सहित पांच लोग सवार थे। हादसे में सभी पांचों लोगों की मौत हो गई.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट को रनवे के पास खराब विजिबिलिटी का सामना करना पड़ा. 
  • पुलिस ने अजित पवार के शव की पहचान उनकी घड़ी और विमान में बैठने की उनकी आदत वाली स्थिति से की. 
  • एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए फोरेंसिक जांच शुरू की है.
  • महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक और घटना वाले दिन राजकीय अवकाश का ऐलान किया है. 
  • अजित पवार का अंतिम संस्कार आज बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
Advertisement
7:25 AM (7 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral News: थोड़ी देर में हॉस्पिटल से निकाला जाएगा अजित पवार का पार्थिव शरीर

Posted by :- Sakib

पार्थ पवार और पूर्व कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे बारामती स्थित हॉस्पिटल पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में पार्थिव शरीर को बाहर निकाला जाएगा. सुप्रिया सुले काटेवाड़ी फार्म पहुंचीं हैं.

(इनपुट- ओमकार)

यह भी पढ़ें: 'दादा' बिना अधूरी 'घड़ी'! अजित पवार के निधन से क्या फिर एक होगा कुनबा, NCP का नया 'सारथी' कौन?

7:14 AM (8 घंटे पहले)

Ajit Pawar Cremation LIVE: बारामती में अजित पवार का होगा अंतिम संस्कार, इलाके में हाई सिक्योरिटी

Posted by :- Sakib

अजीत पवार की अंतिम यात्रा बारामती के गदिमा ऑडिटोरियम से निकलेगी, जहां समर्थक और नागरिक उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा होंगे. अंतिम संस्कार में बहुत ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है, जिससे अधिकारियों ने इलाके में शांति बनाए रखने और शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए पूरे इलाके में भारी पुलिस सुरक्षा तैनात की है.

(इनपुट- ऋत्विक भालेकर)

 
7:05 AM (8 घंटे पहले)

Ajit Pawar Funeral News: आज अजीत पवार का अंतिम संस्कार

Posted by :- Sakib

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बताया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 11 बजे बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजनीतिक क्षेत्र के सभी नेता विद्या प्रतिष्ठान मैदान में होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. 

यह भी पढ़ें: ट्वीट से हादसे तक... महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के प्लेन क्रैश की पूरी कहानी