महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मेंढा नहर में पांच बच्चे डूब गए. हालांकि इनसे में से चार बच्चों को बचा लिया गया लेकिन एक लड़की की डूबने से मौत हो गई. घटना सवली तहसील के अस्वला की है.
बताया जा रहा है कि ये बच्चे अपनी मां के साथ कपड़े धोने के लिए नहर के पास गए थे, उसी दौरान चार बच्चे नहर में नहाने के लिए उतरे, लेकिन पानी का प्रवाह तेज होने के कारण चारों बच्चे डूबने लगे.
अपने भाई-बहनों को डूबता हुए देखकर उनको बचाने के लिए 11 साल की काजल मक्केवार ने नहर में छलांग लगाई, लेकिन वो भी पानी के तेज धार में बहने लगी.
वहां मौजूद लोगों का शोर सुनकर वहां से गुजर रहे एक मजदूर ने तुरंत नहर में छलांग लगाई और बड़ी ही जांबाजी से 4 बच्चों को सही सलामत नहर से बाहर निकाल लिया. हालांकि, इस दौरान अपने भाइयों को बचाने गई काजल की डूबने से मौत हो गई.
ये सभी बच्चे 8 से 13 साल के थे. इसमें से 7वीं में पढ़ने वाला रोहित, 5वीं क्लास में पढ़ने वाला अनिल मेडपल्लीवार, और 8वीं क्लास में पढ़ने वाला राहुल शामिल है.
हालांकि 5वीं क्लास में पढ़ने वाली काजल मक्केवार पानी के तेज बहाव में बह गई और उसे नहीं बचाया जा सका. फ़िलहाल काजल का शव बरामद नहीं हुआ है और पुलिस इसके लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.
विकास राजूरकर