महाराष्ट्र: वार्धा में टैंकर से जा टकराई कार, पति- पत्नी और दो बच्चों की मौके पर मौत

वर्धा में एक कार के टैंकर से टकराने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई. जंगली सूअर के सामने आ जाने के कारण कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन टैंकर से जा टकराया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • वर्धा,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक कार के टैंकर से टकराने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात जिले के तारोदा में हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जंगली सूअर के सामने आ जाने के कारण कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन टैंकर से जा टकराया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार चार लोगों - एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो बच्चों - की मौत हो गई.

Advertisement

बता दें कि बिहार के गया में भी सोमवार रात ऐसा ही हादसा हुआ जिसमें एक परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यहां के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव के समीप बाईपास में एक तालाब में स्कॉर्पियो कार जा गिरी. घटना सोमवार की देर रात की है. सभी मृतक एक ही परिवार के थे. मृतक परिवार की पहचान गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव के रहने वाले 43 साल के शशिकांत शर्मा,40 साल की रिंकी देवी,17 साल के सुमित आनंद और 5 साल का बच्चा बाल कृष्ण के रूप में हुई है.

मृतक के परिजन अविनाश कुमार शर्मा ने बताया कि ये लोग राजगीर में एक दोस्त की मां के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहां से वापस लौट रहे थे,तभी किसी वाहन के द्वारा टेकओवर किए जाने से कार अनियंत्रित हो गई और वह बाईपास के किनारे तालाब में जा गिरी. कार के ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए तालाब में डूबे वाहन से निकलकर मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया .लेकिन रात होने की वजह से काफी देर बाद वहां से गुजर रहे ट्रक चालकों ने उसे देखा.

Advertisement

इसके बाद स्थानीय लोगो को इसकी जानकारी हुई. तब तक स्कॉर्पियो वाहन में बैठे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement