'ब्यूरोक्रेसी चप्पल उठाने वाली होती है', उमा भारती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उमा भारती ने आगे कहा कि ब्यूरोक्रेसी हमारी चप्पल उठाती है और उसके लिए हम लोग ही राजी हो जाते हैं. वीडियो में उमा भारती सवालिया अंदाज में कहती नजर आ रही हैं कि आपको क्या लगता है कि ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है.

Advertisement
उमा भारती (फाइल फोटो) उमा भारती (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह / हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • पुराना बताया जा रहा है उमा का वायरल हो रहा वीडियो
  • उमा भारती ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर दिया विवादित बयान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उमा भारती ने ब्यरोक्रेसी को लेकर विवादित बयान दिया है. उमा भारती इस वीडियो में कहते सुनी जा सकती हैं कि ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती. उमा भारती इतने पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने ये तक कह दिया कि ब्यूरोक्रेसी चप्पल उठाने वाली होती है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने आगे कहा कि ब्यूरोक्रेसी हमारी चप्पल उठाती है और उसके लिए हम लोग ही राजी हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में उमा भारती सवालिया अंदाज में कहती नजर आ रही हैं कि आपको क्या लगता है कि ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है. इसके बाद वो खुद ही जवाब देतीं भी नजर आ रही हैं.

उमा भारती आगे कहती हैं कि नहीं, नहीं, अकेले में बात हो जाती है पहले. इसके बाद ब्यूरोक्रेसी फाइल बनाकर लाती है. उन्होंने कहा कि हमसे पूछिए 11 साल केंद्र में मंत्री रहे हैं, मुख्यमंत्री रहे हैं. उमा भारती ने कहा कि पहले हमसे बात होती है, डिस्कशन होता है. फिर फाइल प्रॉसेस होती है. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने साथ ही ये भी कहा कि सब फालतू की बातें हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहीं उमा भारती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, उमा भारती का ये वायरल हो रहा वीडियो कब का है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. उमा भारती का ये वीडियो पुराना जरूर बताया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement