MP TET Paper Viral: MP TET का पेपर लीक, परीक्षार्थी को ट्रेन में एजेंट के मोबाइल में मिले स्क्रीन शॉट

MP TET Paper Viral: एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की ओर से आयोजित एमपी टीईटी 25 मार्च को ऑनलाइन कराई गई थी. प्रश्नपत्र का कम्प्यूटर स्क्रीन का स्क्रीन शॉट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पेपर लीक को लेकर कांग्रेस अब सरकार पर हमलावर हो गई है.

Advertisement
MP TET paper leaked MP TET paper leaked

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • परीक्षार्थी ने शिवराज को ट्वीट कर जांच की मांग की
  • दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा ने मामले में सरकार को घेरा

मध्य प्रदेश में 25 मार्च को हुए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का प्रश्न पत्र लीक होने का मामला सामने आया है. यह आरोप ग्वालियर से भोपाल परीक्षा देने आए अभ्यर्थी मदन मोहन दौहरे ने लगाया है. उसका कहना है कि जब वह परीक्षा देकर ट्रेन से ग्वालियर लौट रहा था, तब उसे धौलपुर का एक एजेंट मिला. उसने मोबाइल में पूरा पेपर दिखाया. पेपर मैच कर रहा था, जबकि सेंटर से पेपर बाहर लाया ही नहीं जा सकता. फिर एजेंट के मोबाइल में पेपर कैसे आ गया. फिलहाल युवक के दावे के बाद सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग या प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement

सीएम शिवराज को किया ट्वीट

परीक्षार्थी ने ट्विटर पर पेपर की कुछ स्क्रीनशॉट अपलोड करते सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी टैग किया. उसने ट्वीट में लिखा कि यह क्या हो रहा है? MP TET पेपर लक्ष्मण सिंह के मोबाइल पर कैसे आया? क्या इसी प्रकार सभी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा होता रहेगा. बेरोजगारों की प्रतिभा का ऐसे ही हनन होता रहेगा. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों से इस मामले की न्यायिक जांच कराएं. 
 


तत्काल जांच होनी चाहिए: दिग्विजय

परीक्षार्थी के ट्वीट के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने युवक के दावे के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह गंभीर आरोप है. इसकी जांच तत्काल होनी चाहिए'

 

"व्यापमं घोटाले की अगली सीरीज आ गई'

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पेपर लीक होने के दावे पर ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. ट्वीट करते हुए शर्मा ने लिखा, 'सरकार पंचमढ़ी में हैं और यहां व्यापमं घोटाले की अगली सीरीज आ गई है. शिवराजजी पक्षियों-पेड़ों से फुर्सत मिल जाए तो यहां भी ध्यान दे दीजिए'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement