MP Weather: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, डैम में दरार के बाद कई गांवों को करवाया गया खाली

मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. करम नदी (नर्मदा नदी की एक सहायक नदी) पर बने कोठेरा डैम में दरार के बाद धार और खरगोन जिले के कई गांवों को खाली किया जा रहा है. बांध के निर्माण की अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये है जबकि पूरी योजना का मूल्य 304 करोड़ रुपये है.

Advertisement
MP Rainfall Alert MP Rainfall Alert

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

Madhya Pradesh Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने इंदौर व मध्य प्रदेश के तीन अन्य संभागों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि राज्य के बड़े हिस्से में रुक-रुक कर बारिश जारी है. IMD ने इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर 64.5 मिमी से 204.4 मिमी तक भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है.

Advertisement

उधर, करम नदी (नर्मदा नदी की एक सहायक नदी) पर बने कोठेरा डैम में दरार के बाद धार और खरगोन जिले के कई गांवों को खाली किया जा रहा है. बांध के निर्माण की अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये है जबकि पूरी योजना का मूल्य 304 करोड़ रुपये है.

विभाग ने दो येलो अलर्ट भी जारी किया है. भोपाल और शहडोल संभागों,  श्योपुर, छतरपुर और सागर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक भारी वर्षा होने की संभावना है.

वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल रीवा, सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की गई है. बता दें कि राज्य में हो रही लगातार बारिश की वजह से नदियां और नाले उफान पर हैं और कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया है.

Advertisement

(पीटीआई के इनपुट सहित)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement