मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) में पुतला दहन को रोकने की कोशिश में एसआई दीपक गौतम (SI Deepak Gautam) बुरी तरह से झुलस गए. यहां कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) कांग्रेस नेता सुनील शर्मा की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. इस दौरान पुतला दहन के समय एसआई ने कांग्रेसियों से पुतला छीनने का प्रयास किया. कांग्रेसियों ने पुतला फेंका (Threw an effigy) तो SI इसकी चपेट में आ गए. एसआई को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है.
यह घटना ग्वालियर (Gwalior) के फूलबाग की है. यहां गुस्साई पुलिस ने लाठियां लहराईं. इससे अफरा तफरी का माहौल हो गया. इलाके में घटना के बाद से तनाव की स्थिति है.बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हजीरा सब्जी मंडी के विस्थापित सब्जी कारोबारियों के समर्थन में कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेसी यहां आज सब्जी मंडी स्थानांतरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ जिला कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस आए आमने-सामने
ग्वालियर के फूलबाग में आज गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकत्रित हुए और संकल्प लिया कि वह बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे. शहर में आने वाले सभी बीजेपी के नेताओं के खिलाफ काले झंडे दिखाकर उनका विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और पुलिस-आमने सामने आ गए.
झूमाझटकी के बीच कांग्रेसियों ने जला दिए दो पुतले
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पुतला जलाने की कोशिश कर रहे थे. पुतले को पुलिस ने छीन लिया. पुतला दहन के दौरान हुई छीना झपटी में एसआई दीपक गौतम झुलस गए. इस दौरान झूमाझटकी भी हुई, लेकिन मशक्कत के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता दो पुतले जलाने में कामयाब हो गए. कांग्रेसियों ने भारी पुलिस बल के बीच प्रद्युम्न सिंह तोमर और सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुतले जलाए. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल फूलबाग चौराहे पर तैनात दिखाई दिया.
मंडी हटाने के विरोध में हो रहा प्रदर्शन
कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सब्जी मंडी के स्थानांतरण के विरोध और पचास सालों से लग रही मंडी को हटाने के विरोध में ये प्रदर्शन हो रहा है. सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता देर तक हंगामा करते रहे. वहीं इस मामले में एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने कहा कि सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो रासुका भी लगाएंगे.
सर्वेश पुरोहित