'जाओ, मर जाओ', स्कूल फीस से तंग पेरेंट्स पर भड़के MP के शिक्षा मंत्री, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस उन्हें घेरते हुए इस्तीफे की मांग कर रही है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री (स्कूल शिक्षा) इंदर सिंह मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री (स्कूल शिक्षा) इंदर सिंह

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का वीडियो सामने आया है
  • मंत्री इसमें स्कूल फीस से तंग पेरेंट्स पर भड़क रहे हैं

कोरोना काल में स्कूल लंबे वक्त से बंद हैं, बावजूद इसके कई स्कूल जबरन मोटी फीस वसूल रहे हैं. मध्य प्रदेश में कुछ पेरेंट्स इसकी शिकायत करने जब राज्य के शिक्षा मंत्री के पास पहुंचे तो वह भड़क गए. इतना ही नहीं, उन्होंने पेरेंट्स से 'जाओ, मर जाओ' तक कह दिया. मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस उन्हें घेरते हुए इस्तीफे की मांग कर रही है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, माता-पिता स्कूल फीस का मसला लेकर इंदर सिंह परमार के पास पहुंचे थे. वहां मौजूद लोगों ने जब पूछा कि अगर सरकार कुछ नहीं करेगी, तो वे क्या करें मर जाएं? इसपर शिक्षा मंत्री परमार चिल्लाए और बोले - जाओ मर जाओ.

हाईकोर्ट के आदेश को अनसुना कर रहे स्कूल

पेरेंट्स के साथ शिक्षा मंत्री परमार से मिलने पहुंचे कमल विश्वकर्मा (पलक महासंघ के अध्यक्ष) ने इंडिया टुडे को बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद भी कई स्कूल माता-पिताओं को अधिक फीस देने पर मजबूर कर रहे हैं. मतलब कोरोना काल में जब स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने को कहा गया है, तब भी स्कूल अलग-अलग चीजों के पैसे मांग रहे हैं.

कमल विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी छूटी है, कई की सैलरी कट रही है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का ऐसा खर्च उनको परेशान कर रहा है. कमल के मुताबिक, कई माता-पिताओं ने अपने बच्चों को ऐसे महंगे प्राइवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी में डाल दिया है. कमल ने बताया कि वे लोग पहले भी शिक्षा मंत्री से मिले थे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला था. अब जब वे दोबारा मिले तो परमार भड़क गए.

Advertisement

वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भी मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलुजा ने कहा है कि शिक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनपर एक्शन लेना चाहिए. कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से इसका वीडियो भी शेयर किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement