शिवराज पर निशाना साधने के लिए तेंदुलकर से 'तुलना' कर गए राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए भोपाल पहुंचे हैं. जहां उन्होंने करीब 13 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा राज्य की शिवराज सरकार पर भी निशाना साधा.

Advertisement
सचिन तेंदुलकर और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सचिन तेंदुलकर और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कुबूल अहमद / रवीश पाल सिंह / मोहित ग्रोवर

  • भोपाल,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज भोपाल पहुंचे हैं. राहुल गांधी ने यहां कीरब 13 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली. रोड शो के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधने के लिए उनकी तुलना दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से कर गए.

Advertisement

दरअसल, राहुल गांधी यहां शिवराज सरकार की आलोचना कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, 'जब सचिन तेंदुलकर मैदान में उतरते थे, तो सबको पता होता था कि रन बनेंगे. उन्हें रन-मेकिंग मशीन कहा जाता था. और वैसी ही मशीन आजतक मध्य प्रदेश में है. सचिन तेंदुलकर जी को रन मशीन कहा जाता था और शिवराज सिंह चौहान जी को घोषणा मशीन कहा जाता है. जैसे ही वो मैदान में उतरते हैं घोषणाएं करना शुरू देते हैं.'

राहुल ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में इतनी शिवराज इतनी घोषणाएं कर चुके हैं कि प्रदेश सबसे आगे निकल गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'शिवराज अब तक करीब 21 हजार घोषणाएं कर चुके हैं और एमपी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बलात्कार में नंबर वन बन गया है.'

Advertisement

कार्यकर्ताओं को बताया सर्वोपरि

राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हूं और दूसरे नंबर पर कांग्रेस कार्यकर्ता व तीसरे नंबर पर कांग्रेस नेता आते हैं. उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले पैराशूट दिखाई देते हैं. कोई बीजेपी से आता है, कोई कहीं और से टपकता है. कोई कहता है मैं 15 साल पहले कांग्रेस में था. लेकिन आज जो कांग्रेस में है, वो कांग्रेस में है. जो पैराशूट से टपकेगा, वो कांग्रेस पार्टी में खुशी से आ सकता है, लेकिन टिकट टपकने वालों को नहीं मिलने वाला है. आप आइए, लड़ाई लड़िए और फिर टिकट की बात होगी.'

इससे आगे उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि बताते हुए एक घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि जिस मंत्री या मुख्यमंत्री का दरवाजा कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए नहीं खुला रहेगा, वो 15 मिनट तक कुर्सी पर नहीं रहेगा.

माल्या जेटली से मिलकर गया

राहुल गांधी ने विजय माल्या के जरिए भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'विजय माल्या ने लंदन में कहा कि हिंदुस्तान से भागने से पहले अरुण जेटली से मैं मिला था और मैंने जेटली को बताया कि मैं लंदन जा रहा हूं. अरुण जेटली ने कहा कि हां विजय माल्या मुझसे मिला और उसने मुझे बताया कि वह लंदन भाग रहा है. दोस्तों माल्या आप लोगों का 9 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया.'

Advertisement

कांग्रेस आई तो हटेगा गब्बर सिंह टैक्स

2019 में जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो गब्बर सिंह टैक्स हटाया जाएगा और असली जीएसटी लागू होगा. नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि देश के 'चौकीदार' ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए कहा था, लेकिन 'चौकीदार' इस पर खामोश है. क्योंकि वह अपने मित्रों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं.

इससे पहले रोड शो के दौरान राहुल गांधी रास्ते में चाय पीते हुए भी नजर आए. उन्होंने भोपाल की एक मशहूर दुकान पर रुककर चाय के साथ समोसा भी खाया. इस दौरान वहां मौजूद समर्थकों ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया व पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता मौजूद रहे.

राहुल गांधी ने भोपाल के दशहरा मैदान में प्रदेश, जिले, ब्लॉक, वार्ड स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement