एमपी: कोरोना संकट के बीच हड़ताल पर 3,000 जूनियर डॉक्टर, नहीं करेंगे कोविड ड्यूटी

मध्य प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी तो वे हड़ताल पर रहेंगे. जूनियर डॉक्टरों ने कोविड ड्यूटी न करने का ऐलान किया है.

Advertisement
मध्य प्रदेश में कोविड ड्यूटी नहीं करेंगे जूनियर डॉक्टर. मध्य प्रदेश में कोविड ड्यूटी नहीं करेंगे जूनियर डॉक्टर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • स्वास्थ्य सेवाओं से विरत रहेंगे जूनियर डॉक्टर
  • 3 हजार डॉक्टरों ने किया है ड्यूटी न करने का ऐलान
  • वेतन, परिजनों के मुफ्त इलाज की कर रहे हैं मांग

मध्य प्रदेश में लगभग 3,000 जूनियर डॉक्टरों ने अपनी कोविड ड्यूटी छोड़कर सोमवार को राज्य में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. जूनियर डॉक्टरों ने मांग की है कि अगर काम करते वक्त वे कोरोना से संक्रमित होते हैं तो उनका और उनके परिवार के इलाज का खर्च सरकार वहन करे.

एमपी जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मीणा ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा कि उनके सदस्य आउट पेशेंट डिपार्टमेंट्स (ओपीडी), इन-पेशेंट डिपार्टमेंट्स (आईपीडी) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं पर आज काम नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

अरविंद मीणा ने यह भी कहा कि अगर अगर आज शाम तक हमारी मांगों पर लिखित आदेश सरकार की ओर से नहीं जारी किया जाएगा तो हम 1 जून से राज्य भर में कोविड-19 ड्यूटी से किनारा कर लेंगे. जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि कोरोना संक्रमितों की देखभाल में लगे जूनियर डॉक्टरों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में बेड रिजर्व रखे जाएं, ड्यूटी के वक्त अगर कोरोना संक्रमित वे होते हैं, तो सही वक्त पर उन्हें इलाज मिल सके.

अनलॉक या कोरोना कर्फ्यू? जानिए अपने राज्य की गाइडलाइन, क्या खुला और क्या है बंद

जूनियर डॉक्टरों और परिवार को मिले मुफ्त इलाज

जूनियर डॉक्टरों की यह भी मांग है कि डॉक्टरों के साथ-साथ उनके परिवारों का भी इलाज सरकार मुफ्त में वहन करे. डॉक्टरों ने अपनी सैलरी में बढ़ोतरी की भी मांग की है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उनके संघ में 6 मेडिकल कॉलेजों के लगभग 3,000 सदस्य शामिल हैं, ऐसे में सरकार पर दबाव पड़ना तय माना जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले, जूनियर डॉक्टर 6 मई को हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए जाने के कुछ घंटे बाद उन्होंने फिर से अपनी ड्यूटी निभानी शुरू कर दी.

राज्य सरकार ने नहीं पूरा किया वादा

एमपी जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मीणा ने कहा कि राज्य सरकार ने वादा किया था कि हमारी मांगों को समय से पूरा किया जाएगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है. अब सरकार हमारी मांगों पर पहले एक लिखित आदेश जारी करे.

यह भी पढ़ें-
MP: स्वास्थ्य विभाग का TYPO, वैक्शीनेशन लिस्ट में 'सैलून वर्कर' की जगह लिखा 'सेक्स वर्कर'
MP में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया होगी शुरू, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement